खुली नहीं थी आँखे पर खुल गए सारे ताले

खुली नहीं थी आँखे पर खुल गए सारे ताले

 
खुली नहीं थी आँखे पर खुल गए सारे ताले Khuli Nahi Thi Aankhen Lyrics

जबते जनमे तुम गिरधारी
देखे क्या क्या छाळे
जबते जनमे तुम गिरधारी
देखे क्या क्या छाळे 
खुली नहीं थी आँखे 
पर खुल गए सारे ताले 
जो भी बेड़िया पड़ी हुयी थी 
पल में खुल गयी सारी
होश खो दिया सबने अपना
चलन की थी जब थी तैयारी
पहरेदार भी सो गए
और गिर गए सारे भाले
खुली नहीं थी आँखे 
पर खुल गए सारे ताले 

तीन लोक के नाथ ने देख्यो
यो रूप धरया कैसा
पाप का नाश करण की खातिर
रूप ना पहले देख्या ऐसा
काला काला रूप है तेरा
तुम हो सबसे निराले
खुली नहीं थी आँखे 
पर खुल गए सारे ताले 

होरी स बरसात यो भारी
शेषनाग भी बने पुजारी
चढ़के पैर छुए यमुना जी 
देख थी रही ये श्रष्टि सारी
फिर नन्द बाबा के घर पहुँच गए
ये नन्द बाबा के रखवाले
खुली नहीं थी आँखे 
पर खुल गए सारे ताले
खुली नहीं थी आँखे 
पर खुल गए सारे ताले


खुल गए सारे ताले Khul Gaye Saare Taale I SONU KAUSHIK I New Krishna Bhajan I Full HD Video Song

Next Post Previous Post