जादू भरी क्या तूने बाँसुरी बजाई
जादू भरी क्या तूने बाँसुरी बजाई
जादू भरी क्या तूने बाँसुरी बजाई,
कहा उड़ गई मेरी नींद,
कहा खो गया मेरा चैन,
कहा लूट गया मेरा दिल,
जादू भरी क्या तूने बाँसुरी बजाई।।
ब्रिज में बजी बांसुरी मोहन की,
रण संख बजा, गण गौर कही,
कही गीता के ज्ञान का गायन हो,
कही रास रचा भर जोर कही,
कही कंस को काल समान लगा,
बना गोपियों का चित चोर कही,
इसकी यह लीला यही समझे
किसी और कही, उस ओर कही,
ऐसी सुनी तूने मुरली कन्हाई,
कहा उड़ गई मेरी नींद।।
बांसुरी की तान मैंने सुनी वृंदावन में,
तब से लग्न लगी है मेरे मन में,
ओ बिरहा की अग्नि लगी मेरे तन में,
कोई न सुहाए मोहे घर आँगन में,
मुरली ने ऐसी पागल बनाई,
क्या खो गई मेरी नींद।।
कहा उड़ गई मेरी नींद,
कहा खो गया मेरा चैन,
कहा लूट गया मेरा दिल,
जादू भरी क्या तूने बाँसुरी बजाई।।
ब्रिज में बजी बांसुरी मोहन की,
रण संख बजा, गण गौर कही,
कही गीता के ज्ञान का गायन हो,
कही रास रचा भर जोर कही,
कही कंस को काल समान लगा,
बना गोपियों का चित चोर कही,
इसकी यह लीला यही समझे
किसी और कही, उस ओर कही,
ऐसी सुनी तूने मुरली कन्हाई,
कहा उड़ गई मेरी नींद।।
बांसुरी की तान मैंने सुनी वृंदावन में,
तब से लग्न लगी है मेरे मन में,
ओ बिरहा की अग्नि लगी मेरे तन में,
कोई न सुहाए मोहे घर आँगन में,
मुरली ने ऐसी पागल बनाई,
क्या खो गई मेरी नींद।।
जादू भरी क्या तूने बाँसुरी बजाई ! Krishna Bhajan 2017 ! Devotional ! बाबा रसिका पागल
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
