मैया तेरे चरणों की पग धूल जो मिल जाए भजन

मैया तेरे चरणों की पग धूल जो मिल जाए भजन

 
मैया तेरे चरणों की पग धूल जो मिल जाए लिरिक्स Maiya Tere Charno Ki Pag Dhool Jo Mil Jaye Lyrics

मैया तेरे चरणों की
पग धूल जो मिल जाए
सच कहती हूँ मेरी
तकदीर बदल जाए
मैया तेरे चरणों की....

सुनती हु माँ की किरपा
दिन रात बरसती है
सुनती हु माँ की किरपा
दिन रात बरसती है
थोड़ी सी जो मिल जाए
एक बूँद जो मिल जाए,
मन की कली खिल जाए

मैया तेरे चरणों की
पग धूल जो मिल जाए
सच कहती हूँ मेरी तकदीर बदल जाए
मैया तेरे चरणों की....

ये मन बड़ा चंचल है
कैसे तेरा भजन करूँ
जितना इसे समझाउँ
उतना ही मचलता है

मैया तेरे चरणों की
पग धूल जो मिल जाए
सच कहती हूँ मेरी तकदीर बदल जाए
मैया तेरे चरणों की....

नज़रों से गिराना ना
चाहे जितनी सज़ा देना
नज़रों से जो गिर जाए
मुश्किल ही सम्भल पाए

मैया तेरे चरणों की
पग धूल जो मिल जाए
सच कहती हूँ मेरी तकदीर बदल जाए
मैया तेरे चरणों की....

मैया इस जीवन में
बस एक तमन्ना है
तुम सामने हो मेरे
मेरा दम ही निकल जाए

मैया तेरे चरणों की
पग धूल जो मिल जाए
सच कहती हूँ मेरी तकदीर बदल जाए
मैया तेरे चरणों की....


Maiya Tere Charno Ki dhool # मैया तेरे चरणों की #Jyoti Sharma# Navratra Bhajan 2019#Ambey

 Maiya Tere Charanon Kee
Pag Dhool Jo Mil Jae
Sach Kahatee Hoon Meree
Takadeer Badal Jae
Maiya Tere Charanon Kee....

माँ के चरणों की धूल में वह जादू है जो मन की सारी बेचैनी को शांत कर देता है और जीवन को नई दिशा देता है। जैसे ही माँ की कृपा की एक बूँद मन को छूती है, वह फूल की तरह खिल उठता है और सारे दुख धुल जाते हैं। मन भले ही चंचल हो, बार-बार भटकने की कोशिश करे, लेकिन माँ की भक्ति की पुकार उसे फिर से उनके पास ले आती है। माँ की नजरों में बने रहने की चाह और उनकी शरण में सिर झुकाने की तमन्ना ही जीवन का सबसे बड़ा सुख है। चाहे माँ कितनी भी सजा दे, उनका प्रेम मन को कभी टूटने नहीं देता। माँ के सामने खड़े होकर बस यही इच्छा जागती है कि जीवन उनके चरणों में ही बीते, क्योंकि उनकी एक झलक तकदीर को चमका देती है और मन को शांति का आलम देती है।
 
Song: Maiya Tere Charno Ki
Lyrics: Devendra Pathak
Music : Kailash Shrivastav
Copyright : Shubham Audio Video pvt. Ltd.
Digital Work: Vianet Media 

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post