कान्हा से मुझको मिलना है राधाकृष्ण भजन
कान्हा से मुझको मिलना है राधाकृष्ण भजन
कान्हा से मुझको मिलना है,
मिलने दो यार पल भर के लिए,
कह दो आया सुदामा है तेरे
द्वार पल भर के लिए,
कान्हा से मुझको मिलना है।।
बचपन की है मेरी कान्हा से यारी,
जानती ब्रज की सब नर-नारी,
नाम है सुदामा जाके कान्हा से कह दो,
दौड़ते आएँगे मेरे कृष्ण मुरारी,
बात करना है मुझको
उनसे दो-चार पल भर के लिए,
कान्हा से मुझको मिलना है।।
मोहन मुरली बिहारी से मिला दो,
ब्रज से आया कोई उनको बता दो,
मेरा संदेश जाकर उनको सुना दो,
वरना मुझे ही उन तक पहुँचा दो,
क्यों करते हो हमसे भाई
तकरार पल भर के लिए,
कान्हा से मुझको मिलना है।।
मिलने दो यार पल भर के लिए,
कह दो आया सुदामा है तेरे
द्वार पल भर के लिए,
कान्हा से मुझको मिलना है।।
बचपन की है मेरी कान्हा से यारी,
जानती ब्रज की सब नर-नारी,
नाम है सुदामा जाके कान्हा से कह दो,
दौड़ते आएँगे मेरे कृष्ण मुरारी,
बात करना है मुझको
उनसे दो-चार पल भर के लिए,
कान्हा से मुझको मिलना है।।
मोहन मुरली बिहारी से मिला दो,
ब्रज से आया कोई उनको बता दो,
मेरा संदेश जाकर उनको सुना दो,
वरना मुझे ही उन तक पहुँचा दो,
क्यों करते हो हमसे भाई
तकरार पल भर के लिए,
कान्हा से मुझको मिलना है।।
कृष्णा भक्ति सांग ~ कान्हा से मुझको मिलना है ~ संजय सनेही ~ जन्मष्टमी स्पेशल २०१८
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

