शिव गौरी पुत्र लाडले मंगल करन शुभ काज गणपति मंगल करन शुभ काज
जय गणपति सदगुण सदन गजमुख वदन कृपाल जय गणपति सदगुण सदन गजमुख वदन कृपाल विघ्न हरण मंगल करण जय जय गिरिजा लाल
स्वर्ण मुकुट है शीश पर
रोली तिलक है भाल रूप चतुर्भुज है आपका नैना अति विशाल तिहारे नैना अति विशाल
गले तिहारे साज रही मणि मुक्तन की माल गले तिहारे साज रही मणि मुक्तन की माल वर मुद्रा है आपकी लगति बड़ी कमाल
एक हाथ में कुठार है पुस्तक दूजे हाथ तीजे हाथ में त्रिशूल है चौथा दे वरदान गणपति चौथा दे वरदान
तन पीतांबर है सजा
Ganesh Bhajan Lyrics Hindi
चरण पादुका विशाल है लम्बोदर आपकी महिमा बड़ी कमाल
रिद्धि सिद्धि के स्वामी हो मूषक के असवार तीनो लोको में आपकी हो रही जयजयकार गणेशा हो रही जय जय कार
सारे गणो के स्वामी हो गणनायक है नाम प्रथम पूज्य का आपको शिव ने दिया वरदान गणेशा शिव ने दिया वरदान
ब्रह्मा ने सब वेद दिए सरसवती ने ज्ञान विष्णु आशीर्वाद दिए
लक्ष्मी ने धन धान गणपति लक्ष्मी ने धन धान
देवी देवता आपके जन्म पर हरषाय कंचन थाल सजाय के आरती तुम्हारी गाय गणेशा आरती तुम्हारी गाय
श्री गणेश के नाम से शुरू हो सब काम सारे देवी देवता दे रहे ये वरदान
रिद्धि सिद्धि आपको गणपति चंवर ढू वाय गौरा अपने हाथ से मोदक भोग लगाय
बुद्धि परीक्षा आपकी शिव शंकर ने ली चरण छुए मात पिता के औरन के दक्षिणा दी
Namo Namo Shri Ganpati Shri Ganesh Dohawali नमो नमो श्री गणपति श्री गणेश दोहावली
Shree Ganesh Dohaavalee Liriks Most Popular Ganaish Bhajan Namo Namo He Ganapati Shree Ganesh Ganaraaj
गणेश जी को गणपति इसलिए कहा जाता है क्योंकि वे सभी देवताओं और गणों के स्वामी हैं। वे सभी देवताओं और गणों के नेता हैं, और वे सभी की रक्षा करते हैं। गणेश जी के नाम के पीछे एक पौराणिक कथा भी है। यह कहा जाता है कि एक बार भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश ने एक-दूसरे से पूछा कि उनमें से कौन सबसे बड़ा है। इस बात पर बहस इतनी बढ़ गई कि वे एक-दूसरे पर युद्ध करने के लिए तैयार हो गए। तभी एक दिव्य प्रकाश दिखाई दिया, और उस प्रकाश से गणेश जी प्रकट हुए। गणेश जी ने कहा कि वे तीनों देवताओं के एक-साथ अवतार हैं, और इसलिए वे तीनों ही सबसे बड़े हैं। इस बात से तीनों देवता खुश हुए, और उन्होंने गणेश जी को सभी देवताओं और गणों का स्वामी बना दिया।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।