तेरे चूहे ने करे रे कमाल गणेश तेरे चूहे ने
तेरे चूहे ने करे रे कमाल, गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे रे कमाल, गणेश तेरे चूहे ने,
चावल भी खाया मेरा आटा भी खाया,
चावल भी खाए, मेरा आटा भी खाया,
मेरी खाई री चना की दाल,
गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे रे कमाल, गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे रे कमाल, गणेश तेरे चूहे ने,
गणेश तेरे चूहे ने,
आलू भी खाये मेरी गोभी भी खाई,
आलू भी खाये मेरी गोभी भी खाई,
उन्हें खाये रे टमाटर लाल,
गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे रे कमाल, गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे रे कमाल, गणेश तेरे चूहे ने,
गणेश तेरे चूहे ने,
लड्डू भी खाई मेरी बरफी भी खाई,
लड्डु भी खाई मेरी बरफ़ी भी खाई,
खाये पेड़े दानेदार,
गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे रे कमाल, गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे रे कमाल, गणेश तेरे चूहे ने,
गणेश तेरे चूहे ने,
केले भी खाये मेरे आम भी खाएं,
केले भी खाएं मेरे आम भी खाये,
मेरे खाए रे लाल अनार,
गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे रे कमाल, गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे रे कमाल, गणेश तेरे चूहे ने,
गणेश तेरे चूहे ने,
जब मंदिर में ज्योत जगाऊँ,
जब मंदिर में ज्योत जगाऊं,
मेरा खाया सारा प्रसाद,
गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे रे कमाल, गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे रे कमाल, गणेश तेरे चूहे ने,
गणेश तेरे चूहे ने,
जब चूहे तेरे दर्शन होवें,
जब चूहे तेरे दर्शन होवे,
मुझे कर दिया मालोमाल,
गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे रे कमाल, गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे रे कमाल, गणेश तेरे चूहे ने,
गणेश तेरे चूहे ने,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title - Tere Chuhe Ne Kare Re Kamal
Singer - Rekha Garg
Lyrics & Composer - Traditional
Music - Rinku Gujral
Editing - KV Sain
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
तेरे चूहे ने करे रे कमाल गणेश तेरे चूहे ने - गणेश भजन | गायिका रेखा गर्ग [Ganesh Bhajan 2020] तेरे चूहे ने करे यह बात प्राचीन हिंदू धर्म में भी मानी जाती है। चूहे को भगवान गणेश का वाहन माना जाता है, इसलिए उन्हें मारना एक अशुभ कार्य माना जाता है। गणेश जी के वाहन चूहे के पीछे कई कहानियां प्रचलित हैं। एक कहानी के अनुसार, एक बार गणेश जी ने एक गजमुख नामक राक्षस का वध किया था। गजमुख एक बहुत ही शक्तिशाली राक्षस था, और उसे हराने के लिए गणेश जी को अपनी पूरी शक्ति का इस्तेमाल करना पड़ा। लड़ाई के दौरान, गणेश जी का एक दांत टूट गया। टूटे हुए दांत को गणेश जी ने एक मूषक में बदल दिया और उसे अपना वाहन बनाया। इस कहानी के अनुसार, चूहा गणेश जी की शक्ति और बुद्धि का प्रतीक है।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|