अगर देना किशोरी जू मुझे इतनी दुआए

अगर देना किशोरी जू मुझे इतनी दुआए देना

 
अगर देना किशोरी जू मुझे इतनी दुआए देना लिरिक्स Agar Dena Kishori Ju Mujhe Itni Duaye Dena Lyrics

अगर देना किशोरी जू
मुझ इतनी दुआए देना
मरु महलों की चोखट पर
मुझे इतनी सजा देना
अगर देना किशोरी जू
मुझ इतनी दुआए देना
मरु महलों की चोखट पर
मुझे इतनी सजा देना

बनाकर आईना मुझको
किसी कोने लगा देना
जब श्रींगार करना हो तो
आँचल में छुपा लेना
तेरे कुर्बान जाउंगी
तेरे बलिहार जाउंगी
जरा नज़रे मिला लेना
अगर देना किशोरी जू
मुझ इतनी दुआए देना
मरु महलों की चोखट पर
मुझे इतनी सजा देना

कभी मेहंदी कभी बिछुए
कभी पायल बना देना
चरण रज चूम पावो में
मुझे काबिल बना लेना
में नाचूंगी नूपुर बन के
तू जैसा भी नचा लेना
अगर देना किशोरी जू
मुझ इतनी दुआए देना
मरु महलों की चोखट पर
मुझे इतनी सजा देना

बिखरी हु में जन्मो का
मेरा काम तो है कहना
तुम्हारे मन को जो भाये
वही तुम फैसला करना
रहु राजी रजा में में
मुझे ऐसी अदा देना
अगर देना किशोरी जू
मुझ इतनी दुआए देना
मरु महलों की चोखट पर
मुझे इतनी सजा देना
 
 
Next Post Previous Post