श्याम नाम आठों याम मुझको भाता है

श्याम नाम आठों याम मुझको भाता है

श्याम नाम आठों याम,
मुझको भाता है,
मस्ती में रहता हूँ,
मेरा श्याम से नाता है,
श्याम नाम आठों याम,
मुझको भाता है।।

श्याम नाम रस का,
जबसे लगा है चस्का,
मैं हो गया दीवाना,
मेरे दिल पे राज उसका,
उससे मिलने उसके दर पे,
मैं जाता बारम्बार रे,
जाता हूँ मैं जब भी,
वो मुस्काता है,
मस्ती में रहता हूँ,
मेरा श्याम से नाता है,
श्याम नाम आठों याम,
मुझको भाता है।।

होती है जो ज़रूरत,
मुझको वो दे रहा है,
अपने चरण की सेवा,
मुझसे वो ले रहा है,
मैं क्यों जाऊँ दूजे द्वारे,
मेरा श्याम बड़ा दातार है,
बिन माँगे ही मुझको,
तो मिल जाता है,
मस्ती में रहता हूँ,
मेरा श्याम से नाता है,
श्याम नाम आठों याम,
मुझको भाता है।।

उसकी कृपा को हरपल,
महसूस कर रहा हूँ,
उसकी दया की दौलत,
हृदय में भर रहा हूँ,
मैं ये जानूँ उसके कारण,
मेरी दुनिया में पहचान है,
हाथों से जीवन को,
श्याम सजाता है,
मस्ती में रहता हूँ,
मेरा श्याम से नाता है,
श्याम नाम आठों याम,
मुझको भाता है।।

किसी कर्मकांड की तो,
आती न मुझको रस्में,
कोई पूजा-पाठ करना,
'बिन्नू' के ना है बस में,
तेरा वंदन और अभिनंदन,
ये मेरे दिल के भाव है,
भाव में कहता हूँ,
कुछ नहीं आता है,
मस्ती में रहता हूँ,
मेरा श्याम से नाता है,
श्याम नाम आठों याम,
मुझको भाता है।।

श्याम नाम आठों याम,
मुझको भाता है,
मस्ती में रहता हूँ,
मेरा श्याम से नाता है,
श्याम नाम आठों याम,
मुझको भाता है।।


श्याम से नाता | Shyam Se Naata | Shyam Bhajan | by Manoj Goyal | श्याम नाम आठों याम मुझको भाता है

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post