मेरे शिव शंकर की फौज करेगी बड़ी मौज भजन

मेरे शिव शंकर की फौज करेगी बड़ी मौज भजन

नमः शिवाय बम बम भोला जपता है जो रोज
मेरे शिव शंकर की फौज करेगी बड़ी मौज

जिसने शिव को पूजा उसकी होगी बल्ले बल्ले
नदी पर असवार होके भोला मेरा चले
शिव शंकर कैलाशपति को मन मंदिर में खोज...

मेरा भोला भंडारी भंडारेसबके भरता है
एक लोटा जो जल चढ़ा दे उसकी रक्षा करता है
कण कण में शिव बस्ता मेरा ध्यान लगाकर सोच

देवों में महादेव हमारा सबसे बड़ा है दानी
जो भी इसका नाम है जपता दूर करें परेशानी
महाकाल को सौंप दे प्यार जीवन का बोझ

विश्व धारी मेरा विश्वनाथ है भोला भंडारी
काहे को तू डरता आर के साथ तेरे त्रिपुरारी
शिवम कहे शिव नाम के वाले भगता मोक्ष



Bholenath Ki Fouj || Shivam Rajput Music || Shiv Bhajan ‪@ Shivam RajputMusic‬

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स आध्यात्मिक भजन गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post