प्यारी सजनी रे साजन फूल गुलाब रो भजन

प्यारी सजनी रे साजन फूल गुलाब रो भजन

 
प्यारी सजनी रे लिरिक्स हिंदी Pyari Sajni Re Lyrics

प्यारी सजनी रे
साजन फूल गुलाब रो
तो मैं फूलां री बास
साजन म्हारो कालजो
तो मैं साजन रो सांस
साजन मैं तोरे थां की
और बसूं वीराने वास
काम करूं घर आपरो
पर जिवड़ो तमीरे पास
प्रीतम के पत्तियाँ लिखूं
जो वो बसे विदेस
तन में मन में नैनन में
ताको कौन संदेस
नैनां अंतर आव तू
नैना झंप तोहे लूं
ना में देखूं और को
ना तोहे देखन दूं
प्यारी सजनी रे
अपने पिया ने मनाई लेना
पियाजी तो सूता, सुख भर नींद
पिया ने जगाई लेना
नाभि कमल के मां
एक नागण झूले हाँ
पांच चोर वेरे लारे,
जिवलो बुझोयो
प्यारी सजनी रे
हिरदय कमल के मां
एक सुरता जागी हाँ
चार पुरुष किया पास,
जिवलो जगोयो
प्यारी सजनी रे
भंवर गुफ़ा के मां
एक भंवरो गुणक्यो हाँ
महक महक लेवे वास
निंधड़ा किस विध आवे हरि
प्यारी सजनी रे
मगन भया है दो नैन
तम तो पिया पल खोलो रे
भड़के सूं उड़ गयी म्हारी नींद
पिया हँस बोलो सही
प्यारी सजनी रे
बोलिया कबीर विचार,
वो तो कोई नर जागे हाँ
आया आया गुराजी रे द्वारे
भरमणा सो भागी रे
प्यारी सजनी रे
साजन फूल गुलाब रो
तो मैं फूलां री बास
साजन म्हारो कालजो
तो मैं साजन रो सांस
साजन मैं तोरे थां की
और बसूं वीराने वास

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं एक विशेषज्ञ के रूप में रोचक जानकारियों और टिप्स साझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post