श्री खाटू श्याम जी के नए भजन खाटू वाले खाटू वाले इतनी सी अरदास है मेरी सबके संकट हरने वाले आजा मुझको थाम ले ओ खाटू वाले, ओ खाटू वाले, ओ खाटू वाले, ओ खाटू वाले।
लड़ते लड़ते हार गया हूँ में तो अपने आप से अब तो निकले ये नाम तेरा मेरी हर एक सांस से बेसहारो के सहारे जग में विख्यात हो हारने वालो का बाबा तुम ही पकड़ते हाथ हो झोली फैला कर बैठा हूँ
खाटू की नगरी में बैठा सबका लख दातर है श्याम के डर पर होता भक्तो सबका बेडा पार है श्याम कुंड में नहाके श्याम की जो भी ज्योत जगायेगा
इस जनम की बात क्या करू जनम जनम तर जायेगा तेरे चरणों में बैठा हूँ दिल का रिश्ता जोड़ने ओ खाटू वाले, ओ खाटू वाले, ओ खाटू वाले, ओ खाटू वाले।
श्री खाटू श्याम जी के नए भजन खाटू वाले खाटू वाले इतनी सी अरदास है मेरी सबके संकट हरने वाले आजा मुझको थाम ले ओ खाटू वाले, ओ खाटू वाले, ओ खाटू वाले, ओ खाटू वाले।
बाबा श्याम से एक प्रेमी की अरदास | Mamta Bharti | New Shyam Bhajan | Rathore Cassettes