श्री गणेश जी की जन्म कथा Shri Ganesh Janm Katha

श्री गणेश जी की जन्म कथा  Shri Ganesh Janm Katha

 
श्री गणेश जी की जन्म कथा Shri Ganesh Janm Katha

गणेश शिवजी और पार्वती के पुत्र हैं। उनका वाहन डिंक नामक मूषक है। गणों के स्वामी होने के कारण उनका एक नाम गणपति भी है। ज्योतिष में इनको केतु का देवता माना जाता है और जो भी संसार के साधन हैं, उनके स्वामी श्री गणेशजी हैं। हाथी जैसा सिर होने के कारण उन्हें गजानन भी कहते हैं। गणेश जी का नाम हिन्दू शास्त्रो के अनुसार किसी भी कार्य के लिये पहले पूज्य है। इसलिए इन्हें प्रथमपूज्य भी कहते है। गणेश कि उपसना करने वाला सम्प्रदाय गाणपत्य कहलाता है।


श्री गणेश चतुर्थी स्पेशल ||श्री गणेश जन्म गाथा || विघ्नहर्ता गणेश की कथा|| Shri Ganesh Janm Gatha

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें