हे गौरी माँ के नंदन अभिनन्दन मेरा वंदन
हे गौरी माँ के नंदन
अभिनन्दन मेरा वंदन स्वीकार करो
हे गौरी माँ के नंदन
अभिनन्दन मेरा वंदन स्वीकार करो
तेरे चरणों में नित वंदन
हे गौरी माँ के नंदन
अभिनन्दन मेरा वंदन स्वीकार करो
हे गौरी माँ के नंदन
अभिनन्दन मेरा वंदन स्वीकार करो
रिद्धि सिद्धि के दाता हो
तुम जग के विधाता है
मेरे सर पर रखना हाथ
देना साथ
तेरे चरणों में नित वंदन
हे गौरी माँ के नंदन
अभिनन्दन मेरा वंदन स्वीकार करो
निर्बल को बल देते हो
और निर्धन को धन देते हो
तुम निर्बल को बल देते हो
मेरी झोली भी भरना आज
रखना लाज
तेरे चरणों में मेरा वंदन
हे गौरी माँ के नंदन
अभिनन्दन मेरा वंदन स्वीकार करो
हे गौरी माँ के नंदन
अभिनन्दन मेरा वंदन स्वीकार करो
तेरे चरणों में नित वंदन
हे गौरी माँ के नंदन
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|