वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है लिरिक्स

वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है लिरिक्स

 
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है लिरिक्स Vo Khatu Wala Shyam Dani Mera Yaar Hai Lyrics

जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है
खाटू में लगा कर बैठा जो दरबार है
मेरा यार है वो मेरा यार है
जिसकी उंगली पे चलता ये संसार है
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है

कोई हमसे पूछ के देखो
कैसे ये नाम है करता
भगतो से पूछ कर देखो
कैसे ये काम है करता
इनके भगतो के आगे
सब लाचार है
मेरा यार है वो मेरा यार है
जिसकी उंगली पे चलता ये संसार है
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है

जीते की दुनिया सारी
हारे के ये है सहारे
गिरते को आप उठाते
ऐसे है श्याम हमारे
जो कहलाते दुनिया में
लख दातार है
मेरा यार है वो मेरा यार है
जिसकी उंगली पे चलता ये संसार है
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है

दुनिया में देव हज़ारो
पर ये है मेरे अपने
खाटू जाके ही सबके
सच्चे होते सारे सपने
बस इनके भरोसे
‘मित्तल’ का परिवार है
मेरा यार है वो मेरा यार है
जिसकी उंगली पे चलता ये संसार है
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है

जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है
खाटू में लगा कर बैठा जो दरबार है
मेरा यार है वो मेरा यार है
जिसकी उंगली पे चलता ये संसार है
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है
 

Vo Khatu Wala Shyam Dhani Mera Yaar Hai - Kanhiya Mittal New Khatu Shyam Bhajan 2018-19

+

1 टिप्पणी

  1. शानदार भजन