बांहे पसारों कन्हैया बचाओ भजन
बांहे पसारों कन्हैया बचाओ
कहीं गिर ना जाऊं जरा तुम उठाओ
बांहे पसारों कन्हैया बचाओ
कहीं गिर ना जाऊं जरा तुम उठाओ
मिलीं ठोकरें जिंदगी में हमेशां
मिलीं ठोकरें जिंदगी में हमेशां
सदा हर घडी में रहा हूं परेशाँ
सदा हर घडी में रहा हूं परेशाँ
दया अब जरा सी कन्हैया दिखाओं
कहीं गिर ना जाऊं जरा तुम उठाओ
मैं बरसों से हर हाल में घुट रही हूँ
मैं बरसों से हर हाल में घुट रही हूँ
मैं माया के मोहजाल में फँस रही हूँ
मैं माया के मोहजाल में फँस रही हूँ
मेरे दुखड़े आके कन्हैया मिटाओं
कहीं गिर ना जाऊं जरा तुम उठाओ
ना थामोंगे तुम तो मैं रोता रहूंगी
ना थामोंगे तुम तो मैं रोता रहूंगी
तेरा नाम फिर भी मैं लेती रहूंगी
तेरा नाम फिर भी मैं लेती रहूंगी
गले से मुझे भी कैन्हैया लगाओ
कहीं गिर ना जाऊं जरा तुम उठाओ
सदा दींन का साथ तुमने दिया है,
सदा दींन का साथ तुमने दिया है,
दीवानी से रुसवा बता क्यों हुआ है
दीवानी से रुसवा बता क्यों हुआ है
मेरी 'हर्ष' भूले कन्हैया भुलाओ
कहीं गिर ना जाऊं जरा तुम उठाओ
बांहे पसारों कन्हैया बचाओ
कहीं गिर ना जाऊं जरा तुम उठाओ
बांहे पसारों कन्हैया बचाओ
कहीं गिर ना जाऊं जरा तुम उठाओ आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं