गो ज़रा सी बात पर बरसों के याराने गए
लेकिन इतना तो हुआ कुछ लोग पहचाने गए
गर्मी-ए-महफिल फ़क़त इक नारा-ए-मस्ताना है
और वो ख़ुश हैं कि इस महफ़िल से दिवाने गए
मैं इसे शोहरत कहूँ या अपनी रूसवाई कहूँ
मुझ से पहले उस गली में मेरे अफ़साने गए
वहशतें कफछ इस तरह अपना मुक़द्र बन गईं
हम जहाँ पहुँचे हमारे साथ वीराने गए
यूँ तो मेरी रग-ए-जाँ से भी थे नज़दीक-तर
आँसुओं की धुँद में लेकिन न पहचाने गए
अब भी उन यादों की ख़ुश-बू जे़हन में महफ़ूज है
बारहा हम जिन से गुलज़ारों को महकाने गए
क्या क़यामत है के ‘ख़ातिर’ कुश्ता-ए-शब थे भी हम
सुब्ह भी आई तो मुजरिम हम ही गर्दाने गए
लेकिन इतना तो हुआ कुछ लोग पहचाने गए
गर्मी-ए-महफिल फ़क़त इक नारा-ए-मस्ताना है
और वो ख़ुश हैं कि इस महफ़िल से दिवाने गए
मैं इसे शोहरत कहूँ या अपनी रूसवाई कहूँ
मुझ से पहले उस गली में मेरे अफ़साने गए
वहशतें कफछ इस तरह अपना मुक़द्र बन गईं
हम जहाँ पहुँचे हमारे साथ वीराने गए
यूँ तो मेरी रग-ए-जाँ से भी थे नज़दीक-तर
आँसुओं की धुँद में लेकिन न पहचाने गए
अब भी उन यादों की ख़ुश-बू जे़हन में महफ़ूज है
बारहा हम जिन से गुलज़ारों को महकाने गए
क्या क़यामत है के ‘ख़ातिर’ कुश्ता-ए-शब थे भी हम
सुब्ह भी आई तो मुजरिम हम ही गर्दाने गए
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- केसरिया बालम आवोनी पधारो म्हारे देश लिरिक्स Keshariya Balam Avoji Padharo Mhare Desh Lyrics Osman Mir
- Shiv Tandav Strot by Osman Mir शिव तांडव लिरिक्स
- अरे रे मेरी जान है राधा तेरे पे क़ुरबान मै राधा लिरिक्स Are Re Meri Jaan Hai Radha Bhajan Lyrics
- एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा लिरिक्स Ek Radha Ek Meera Dono Ne Shyam Ne Chaha Osman Meer
- भोले तेरी जटा से बहती है गंग धारा Bhole Teri Jata Se Bahati Hai Gang Dhara Osman Mir
- माड़ी तारुं कन्कू खरयूं ने सूरज उग्यो लिरिक्स Madi Taru Kanku Kharyu Ne Lyrics