क्या करे इन हाथों का इतने इतने भजन

क्या करे इन हाथों का इतने इतने हाथ भजन

 
क्या करे इन हाथों का इतने इतने हाथ Kya Kare In Hathon Ka Lyrics

क्या करे इन हाथों का इतने इतने हाथ
क्या करे इन हाथों का इतने इतने हाथ
कम से कम दो सर पर रख दे लेंगे आशीर्वाद

बड़ी सरकार हो मैया हजारो हाथ वाली हो
अगर तकदीर से मेरे तेरे दो हाथ खाली हो
बड़ी सरकार हो मैया हजारो हाथ वाली हो
अगर तकदीर से मेरे तेरे दो हाथ खाली हो
हाथों को भी काम मिले, बन जाए मेरी बात
कम से कम दो सर पर रख दे लेंगे आशीर्वाद माँ,
क्या करे इन हाथों का........................

हाथ दो सर पर रखकर माँ अगर तुम भूल जाओगी
फरक कितना पड़ेगा माँ गर दो कम बताओगी
हाथ दो सर पर रखकर माँ अगर तुम भूल जाओगी
फरक कितना पड़ेगा माँ गर दो कम बताओगी
दो की गिनती ना करियो, माँ बाकी के साथ,
कम से कम दो सर पर रख दे लेंगे आशीर्वाद माँ,
क्या करे इन हाथों का........................

हजारों हाथ रखवा दे, मगर ये बात काफी है,
ये बेडा पार लगाने को, तेरे दो हाथ काफी है
हजारों हाथ रखवा दे, मगर ये बात काफी है,
ये बेडा पार लगाने को, तेरे दो हाथ काफी है
बाकी सारे याद रहे रहे ना दोनों याद,
कम से कम दो सर पर रख दे लेंगे आशीर्वाद माँ,
क्या करे इन हाथों का........................

हाथ माँ रखते ही तेरे ये आंशु गिर गिर ना जाए
कलेजा ममता से तेरा माँ अगर माँ भर भर ना जाए
हाथ माँ रखते ही तेरे ये आंशु गिर गिर ना जाए
कलेजा ममता से तेरा माँ अगर माँ भर भर ना जाए
खींच लियो 'बनवारी' माँ सर से हाथो हाथ
कम से कम दो सर पर रख दे लेंगे आशीर्वाद माँ,
क्या करे इन हाथों का........................
क्या करे इन हाथों का इतने इतने हाथ
क्या करे इन हाथों का इतने इतने हाथ
कम से कम दो सर पर रख दे लेंगे आशीर्वाद
क्या करे इन हाथों का इतने इतने हाथ
क्या करे इन हाथों का इतने इतने हाथ
कम से कम दो सर पर रख दे लेंगे आशीर्वाद 
 
Next Post Previous Post