हारे राधा रमण सरकार थारे बिन नींद ना आवे जी भजन
म्हारे राधा रमण सरकार थारे बिन नींद ना आवे जी
म्हारे राधा रमण सरकार थारे बिन नींद ना आवे जी
तेरी टेढ़ी छवि विशाल, तेरी टेढ़ी छवि विशाल
हाय मन्ने बहुत तडपाये जी
म्हारे राधा रमण सरकार थारे बिन नींद ना आवे जी
शरद रितु का चंदा निकला
दूर हुआ जग का अँधियारा
शरद रितु का चंदा निकला
दूर हुआ जग का अँधियारा
मेरे पूर्णिमा के चाँद
थारे बिन नींद ना आवे जी
तेरी टेढ़ी छवि विशाल, तेरी टेढ़ी छवि विशाल
हाय मन्ने बहुत तडपाये जी
म्हारे राधा रमण सरकार थारे बिन नींद ना आवे जी
वृन्दावन में रास रचाता, मन को खूब नचावे जी
वृन्दावन में रास रचाता, मन को खूब नचावे जी
थारी पायल करे झंकार थारी पायल करे झंकार
थारे बिन नींद ना आवे जी
तेरी टेढ़ी छवि विशाल, तेरी टेढ़ी छवि विशाल
हाय मन्ने बहुत तडपाये जी
म्हारे राधा रमण सरकार थारे बिन नींद ना आवे जी
पी गयी विष का प्याला मोहन तेरी मीरा री
पी गयी विष का प्याला मोहन तेरी मीरा री
इस अधम के मदन गोपाल
अंकुर के मदन गोपाल
थारे बिन नींद ना आवे जी
तेरी टेढ़ी छवि विशाल, तेरी टेढ़ी छवि विशाल
हाय मन्ने बहुत तडपाये जी
म्हारे राधा रमण सरकार थारे बिन नींद ना आवे जी
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|