मैया जी के रथ पर झंडा हो भजन
तेरी कृपा का दुनिया मैं मैया
गजब निराला फंडा हो,
तेरी कृपा का दुनिया मैं मैया
गजब निराला फंडा हो,
हनुमान जी लेके हैं बैठे
मैया जी के रथ पर झंडा हो
हनुमान जी लेके हैं बैठे
मैया जी के रथ पर झंडा हो
जिस पर दया तेरी हो जाए मैया
उसके सोये नसीब जाग जाएँ
जो मैया तेरी शरण में आये,
उसकी मुसीबत तुरंत भाग जाए,
हे मैया तेरा जो ध्यान लगाए,
उसका रुके ना कभी धंधा
हनुमान जी लेके हैं बैठे
मैया जी के रथ पर झंडा हो
जो दिल से तेरा नाम जपे मैया
उसके घर धन दौलत आयी
श्रद्धा भाव से ध्यान तेरा धर ले
पुत्र का ध्यान धरती है माई
शार्दुल सूर्या पे तेरी किरपा
हुआ काम नहीं मंदा
हनुमान जी लेके हैं बैठे
मैया जी के रथ पर झंडा हो
तेरी कृपा का दुनिया मैं मैया
गजब निराला फंडा हो,
तेरी कृपा का दुनिया मैं मैया
गजब निराला फंडा हो,
हनुमान जी लेके हैं बैठे
मैया जी के रथ पर झंडा हो
हनुमान जी लेके हैं बैठे
मैया जी के रथ पर झंडा हो
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं