मैया नवरात्रो में जब इस धरती पे आती

मैया नवरात्रो में जब इस धरती पे आती है भजन

 
मैया नवरात्रो में जब इस धरती पे आती है Maiya Navrate Me Jab Is Dharti Pe Aati Hai Lyrics

मैया नवरात्रो में जब इस धरती पे आती है
मैया नवरात्रो में जब इस धरती पे आती है
किसको क्या देना है यह सोच के आती है
किसको क्या देना है यह सोच के आती है
मैया नवरात्रो में जब इस धरती पे आती है

पहले नवरात्रो में मा सबकी खबर लेती है
दूजे नवरात्रो में अपने खाते में लिख लेती है
दूजे नवरात्रो में अपने खाते में लिख लेती है
तीजे नवरात्रो में बात आगे बढ़ावे आगे
मैया नवरात्रो में जब धरती पे आती है,
किसको क्या देना है
यह सोच के आती है
मैया नवरात्रो में जब धरती पे आती है

चौथे नवरात्रो में मा आसन लगाती है
पांचवे नवरात्रो में आ गयी हू बतलाती है
छट्ठे नवरात्रो में सबको दर्शन करती है
मैया नवरात्रो में जब इस धरती पे आती है
किसको क्या देना है, यह सोच के आती है
मैया नवरात्रो में जब धरती पे आती है

सातवे नवरात्रो में खोल देती खजाने है
आठवे नवरात्रो में लग जाती लुटाने में
नौवे नवरात्रो में दोनो हांथों से लुटाती है
मैया नवरात्रो में जब इस धरती पे आती है
किसको क्या देना है यह सोच के आती है
मैया नवरात्रो में जब धरती पे आती है

दसवे दिन जब माँ की बिदाई आती है,
सारी धरती के लोगो की आँख भर आती है
फिर आवुंगी वादा करके मैया चली जाती है
मैया नवरात्रो में जब धरती पे आती है
किसको क्या देना है यह सोच के आती है
मैया नवरात्रो में जब धरती पे आती है


दुर्गा पूजा Special | मैया नवरात्रो में जब धरती पे आती है | पॉपुलर देवी भजन
 
Maiya Navaraatro Mein Jab Is Dharatee Pe Aatee Hai
Maiya Navaraatro Mein Jab Is Dharatee Pe Aatee Hai
Kisako Kya Dena Hai Yah Soch Ke Aatee Hai
Kisako Kya Dena Hai Yah Soch Ke Aatee Hai
Maiya Navaraatro Mein Jab Is Dharatee Pe Aatee Hai
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post