रंग तेरा चढ़िया वे ते हूंण कोई रंग भजन
श्याम तेरे चरणों में , मिला है मुझे सारा ज़माना
दुनिया कुछ भी कहे, श्याम मैं तो तेरा दीवाना,
तेरा नाम लिया, तुझे याद किया,
तेरे चरणों में हमने सब वार दिया,
तू ही यार मेरा,
तुझसी मोहब्बतां वे श्याम कहीं और नहियो मिलना,
दुनियां कुछ भी कहें मुझे तो तेरे पीछे पीछे चलना,
दिल विच मेरे मेरा श्याम रहण दे,
तेरा नाम तेरा सुबह शाम कहन दे,
धड़कन ये मेरी तुझको पुकारे,
आजा आजा मेरे हारे के सहारे,
तेरा नाम लिया, तुझे याद किया,
तेरे चरणों में हमने सब वार दिया,
रंग तेरा चढ़िया वे ते हूंण कोई रंग नहीं चढ़ना,
दुनियां कुछ भी कहें मुझे तो तेरे पीछे पीछे चलना,
एक वो ज़माना था, ठोर ना ठिकाना था,
मुझ को देख आँखें फेरता ज़माना था,
एक वो ज़माना था, ठोर ना ठिकाना था,
मुझ को देख आँखें फेरता ज़माना था,
तेरी रहमत मेरा सहारा,
तुझसे है जग जगमग सारा,
तेरा नाम लिया, तुझे याद किया,
तेरे चरणों में हमने सब वार दिया,
तू ही यार मेरा,
तुझसी मोहब्बतां वे श्याम कहीं और नहियो मिलना,
दुनियां कुछ भी कहें मुझे तो तेरे पीछे पीछे चलना,
दुनिया कुछ भी कहे, श्याम मैं तो तेरा दीवाना,
तेरा नाम लिया, तुझे याद किया,
तेरे चरणों में हमने सब वार दिया,
तू ही यार मेरा,
तुझसी मोहब्बतां वे श्याम कहीं और नहियो मिलना,
दुनियां कुछ भी कहें मुझे तो तेरे पीछे पीछे चलना,
दिल विच मेरे मेरा श्याम रहण दे,
तेरा नाम तेरा सुबह शाम कहन दे,
धड़कन ये मेरी तुझको पुकारे,
आजा आजा मेरे हारे के सहारे,
तेरा नाम लिया, तुझे याद किया,
तेरे चरणों में हमने सब वार दिया,
रंग तेरा चढ़िया वे ते हूंण कोई रंग नहीं चढ़ना,
दुनियां कुछ भी कहें मुझे तो तेरे पीछे पीछे चलना,
एक वो ज़माना था, ठोर ना ठिकाना था,
मुझ को देख आँखें फेरता ज़माना था,
एक वो ज़माना था, ठोर ना ठिकाना था,
मुझ को देख आँखें फेरता ज़माना था,
तेरी रहमत मेरा सहारा,
तुझसे है जग जगमग सारा,
तेरा नाम लिया, तुझे याद किया,
तेरे चरणों में हमने सब वार दिया,
तू ही यार मेरा,
तुझसी मोहब्बतां वे श्याम कहीं और नहियो मिलना,
दुनियां कुछ भी कहें मुझे तो तेरे पीछे पीछे चलना,
रंग तेरा चढ़ेया ये ( Ve Maahi)| श्याम भजन | Latest Anuj Jain | Rang Tera Chadheya Ye (Full HD Video)
Song: Rang Tera Chadheya Ye
Singer: Latest Anuj Jain (8823046849)
Music: Himanshu Jain- Kratim Jaiswal-Krishna Pawar
Concept : Sheetal Singh Rathore
Video Casting : Abhishek Mukhati (Krishna ) - Utsav Yadav- Vaibhav Yadav
Video : Jalaz Jain
Category: Punjabi Shyam Bhajan
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
यह भजन भी देखिये
