तेरी आंख्या को यो काजल बाबा करे स हमने घायल
तेरी आंख्या को यो काजल
बाबा करे स हमने घायल
तेरा खाटू नगरी का द्वारा
जहाँ हर कोई आरयां ज्यारया
म्हने पल पल पल याद तेरी तडपावे स हाय
तेरा खाटू नगरी का द्वारा
आण न जी ललचावे स
तेरी अंख्या को यो काजल...................
एकादशी को बाबा तेरे घर पे आते हैं
बणा के खीर चूरमे का तुझे भोग लगाते हैं
एकादशी पर बाबा तेरे घर पे आते हैं
बणा के खीर चूरमे का तुझे भोग लगाते हैं
तेरी महिमा है बड़ी भारी
तूने जिंदगी सबकी सँवारी
तेरी महिमा है बड़ी भारी
तूने जिंदगी सबकी सँवारी
म्हने पल पल पल याद तेरी तडपावे स हाय
तेरा खाटू नगरी का द्वारा
आण न जी ललचावे स
तेरी अंख्या को यो काजल,
मतलब की इस दुनियाँ से तो मुझे नफरत है,
मतलब की इस दुनियाँ से तो मुझे नफरत है,
ओ , सांवरे मुझे तेरी जरुरत है
ओ , सांवरे मुझे तेरी जरुरत है
खाटू नगरी में बाबा ये जोत जगे तेरी
तेरे कीर्तन करने को संग में आये टोली
तूने जिंदगी सबकी सँवारी
तेरी महिमा है बड़ी भारी
म्हने पल पल पल याद तेरी तडपावे स हाय
तेरा खाटू नगरी का द्वारा
म्हने पल पल पल याद तेरी तडपावे स हाय
तेरा खाटू नगरी का द्वारा
आण न जी ललचावे स
धाम हजारों देखे पर ना खाटू जैसी बात कहीं
हम तेरे नचाये
हम तेरे नचाये
नाचे स इस दुनिया की ओकात नहीं
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं