दीनो के नाथ है करूनाधि तेरे सामने भजन
दीनों के नाथ हैं करुणानिधि,
तेरे सामने इक दुखियारा है,
हारे के सहारे हो तुम ही,
हारे के सहारे हो तुम ही,
हारे के सहारे हो तुम ही,
हारे के सहारे हो तुम ही,
यही सोच के तुमको पुकारा है।।
किस्मत ने लेख जो लिख डाला,
किस्मत ने लेख जो लिख डाला,
दामन ये अपना पसारा है।।
दुनिया में नाम तुम्हारा है,
दुनिया में नाम तुम्हारा है,
छोटा सा काम हमारा है,
हर मुश्किल का हल,
हर मुश्किल का हल पास तेरे,
हर मुश्किल का हल,
हर मुश्किल का हल पास तेरे,
इतना विश्वास हमारा है।।
सुनते हो सदा तुम सभी की प्रभु,
सुनते हो सदा तुम सभी की प्रभु,
मोहित की तुम सुनना ज़रा,
ना जाने कितनों का,
ना जाने कितनों का जीवन,
ना जाने कितनों का,
ना जाने कितनों का जीवन,
हाथों से तुमने सँवारा है।।
दीनों के नाथ हैं करुणानिधि,
दीनों के नाथ हैं करुणानिधि,
तेरे सामने इक दुखियारा है।।
दीनानाथ हे करूणानिधि |DEENANATH HAY KARUNANIDHI | NEW SHYAM BHAJAN 2019 | POONAM SUREKA
❖SONG : DEENANATH HAY KARUNANIDHI दीनानाथ हे करूणानिधि
❖SINGER : POONAM SUREKA
❖ MUSIC : VIJAY NANDA
❖LYRICIST : ALOK GUPTA " MOHIT "
❖CREATIVE : SURESH DADHICH
❖ EDITOR : LANGOTIYAZZ LAB
❖CATEGORY : SHYAM BHAJAN
यह भजन भी देखिये
