Come Here My Dear, कृष्ण कन्हाई, मैंने तेरे लिए हृदय अंदर, बिल्डिंग बनाई।
हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे।
I Know Very Well, तुम माखन खाते हो, That's Why For You, माखन बनाया हूं।
आ भी जाओ आ भी जाओ, Don't Make Me Cry, अब तेरे लिए हृदय अंदर,
बिल्डिंग बनाई।
हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे।
For You My Dear, खाना बनाया हूं, माखन मिश्री दूध दही, खूब मंगाया हूं।
So Much Delay, So Much Delay, तुमने लगाई, मैंने तेरे लिए हृदय अंदर, बिल्डिंग बनाई।
हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे।
Remembering You Everyday, आंसू बहाऊं, आ जाओ मेरे घर प्रिय, आरती उतारूं।
How Far How Far, रहते हो कन्हाई, मैंने तेरे लिए हृदय अंदर, बिल्डिंग बनाई।
हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे।
गोपियां कहती थीं, तुमको माखन चोर,
पर तुम कहते थे कि, I Want More More.
So Much Trouble, So Much Trouble, तुमने मचाई, मैंने तेरे लिए हृदय अंदर, बिल्डिंग बनाई।
हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे।
इस सुंदर भजन में हम अपने प्रिय श्रीकृष्ण को कह रहें हैं कि हमने अपने हृदय में उनके लिए एक सुंदर भवन बनाया है और उनकी राह देख रहें हैं। हम जानते हैं कि श्रीकृष्ण को माखन बहुत प्रिय है। इसलिए उनके लिए माखन, मिश्री, दूध और दही भी रखा है। हमें उनकी बाल लीलाएं याद आती हैं, जब गोपियां उन्हें माखन चोर कहती थीं और वे और अधिक माखन मांगते थे। हमारी उनसे विनती है कि श्रीकृष्ण आयें और हम उनकी आरती उतारें।
Come here my Dear-A special cute Gift
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।