हे दुःख भन्जन मारुती नंदन लिरिक्स Hey Dukh Bhanjan Maruti Nandan Bhajan
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारंबार।
अष्ट सिद्धि, नव निधि के दाता,
दुखिओं के तुम भाग्य विधाता,
सिया राम के काज सँवारे,
मेरा कर उद्धार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारंबार,
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारंबार।
अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी,
तुम पर रीझि अवध बिहारी,
भक्ति भाव से ध्याऊँ तोहे,
कर दुखों से पार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारंबार।
हे दुख भञ्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारंबार।
जपूँ निरंतर नाम तिहरा,
अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा,
राम भक्त मोहे शरण में लीजै,
भव सागर से तार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारंबार।
हे दुख भञ्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारंबार।
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारंबार।
सुन लो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारंबार।
अष्ट सिद्धि, नव निधि के दाता,
दुखिओं के तुम भाग्य विधाता,
सिया राम के काज सँवारे,
मेरा कर उद्धार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारंबार,
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारंबार।
अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी,
तुम पर रीझि अवध बिहारी,
भक्ति भाव से ध्याऊँ तोहे,
कर दुखों से पार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारंबार।
हे दुख भञ्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारंबार।
जपूँ निरंतर नाम तिहरा,
अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा,
राम भक्त मोहे शरण में लीजै,
भव सागर से तार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारंबार।
हे दुख भञ्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारंबार।
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारंबार।