मैहर की शारदा भवानी तुम्हारी माई

मैहर की शारदा भवानी तुम्हारी माई

 मैहर की शारदा भवानी,
तुम्हारी माई दुनिया दीवानी।।

मैया शारदा मैहर वाली,
सारे जगत की करे रखवाली,
करे रखवाली, करे रे रखवाली,
मैया, भक्तों की करे निगरानी,
तुम्हारी माई दुनिया दीवानी,
मैहर की शारदा भवानी,
तुम्हारी माई दुनिया दीवानी।।

जो जन द्वार तुम्हारे आए,
बिन मांगे माँ सब कुछ पाए,
सब कुछ पाए, माँ सब कुछ पाए,
ऐ मैया, महिमा तुम्हारी न जानी,
तुम्हारी माई दुनिया दीवानी,
मैहर की शारदा भवानी,
तुम्हारी माई दुनिया दीवानी।।

आल्हा को वरदान दिया है,
तुमने जीवन दान दिया है,
दान दिया मैया, दान दिया है,
ऐ मैया, तुमसा नहीं कोई दानी,
तुम्हारी माई दुनिया दीवानी,
मैहर की शारदा भवानी,
तुम्हारी माई दुनिया दीवानी।।

भोरई से तोरे द्वार पे आए,
चरणों में माँ फूल चढ़ाए,
फूल चढ़ाए, मैया फूल चढ़ाए,
ऐ मैया, दीप भए वरदानी,
तुम्हारी माई दुनिया दीवानी,
मैहर की शारदा भवानी,
तुम्हारी माई दुनिया दीवानी।।

मैहर की शारदा भवानी,
तुम्हारी माई दुनिया दीवानी।।


Tumhari Mai Duniya Deewani | तुम्हारी माई दुनिया दीवानी | Avinash Jhankar | #NavratriSpecialBhajan
Next Post Previous Post