बलि बलि बजरंग बलि हनुमान भजन
जलने वाले जलते रहेंगे,जलने दो सीना तान,
हाथ में भगवा उठा के बोलो,
जय जय जय श्री राम
भारत से टकराना कोई,
खेल नहीं आसान,
ये देश है मेरे राम का
जिसे कहते हैं हिन्दुस्तान
जिसे कहते हैं हिन्दुस्तान
तेरे ही नाम की चर्चा जग में और जयकारे गली गली,
बलि बलि बजरंग बलि,
बलि बलि बजरंग बलि
तेरे ही नाम की चर्चा जग में और जयकारे गली गली,
बलि बलि बजरंग बलि,
बलि बलि बजरंग बलि
सीना चीर के भरी सभा में राम सिया दिखलाया तुमने,
अहिरावण के कपट जाल से प्रभु को मुक्त कराया तुमने,
जा बजरंगी गदा है चलती वह किसी की कभी न टली,
बलि बलि बजरंग बलि,
सिरसा ऐसे फाड़े मुख को सागर लांघ ना पाते हो,
सूक्ष्म रूप धरे सुरसा के मुख से बाहर आ जाते हो,
सिया के गोद में निकले हनुमत काम बनाये भली भली,
बलि बलि बजरंग बलि,
हाथ में भगवा उठा के बोलो,
जय जय जय श्री राम
भारत से टकराना कोई,
खेल नहीं आसान,
ये देश है मेरे राम का
जिसे कहते हैं हिन्दुस्तान
जिसे कहते हैं हिन्दुस्तान
तेरे ही नाम की चर्चा जग में और जयकारे गली गली,
बलि बलि बजरंग बलि,
बलि बलि बजरंग बलि
तेरे ही नाम की चर्चा जग में और जयकारे गली गली,
बलि बलि बजरंग बलि,
बलि बलि बजरंग बलि
सीना चीर के भरी सभा में राम सिया दिखलाया तुमने,
अहिरावण के कपट जाल से प्रभु को मुक्त कराया तुमने,
जा बजरंगी गदा है चलती वह किसी की कभी न टली,
बलि बलि बजरंग बलि,
सिरसा ऐसे फाड़े मुख को सागर लांघ ना पाते हो,
सूक्ष्म रूप धरे सुरसा के मुख से बाहर आ जाते हो,
सिया के गोद में निकले हनुमत काम बनाये भली भली,
बलि बलि बजरंग बलि,
- हनुमान अलबेले ने लंका जलाई अकेले ने Hanuman Albele Ne Lanka Jalai Akele Ne
- झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल मै तेरा हो जाऊँ Balaji Bhajan-Philhal Me Tera Ho Jau
- हे माँ अंजनी के लाल शरण तेरी आया मैं भजन Hey Ma Anjani Ke Lal Sharan Teri Aaya Me Bhajan
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
