मैं नमन करूँ नमन मैं करूँ लिरिक्स

मैं नमन करूँ नमन मैं करूँ Main Naman Karu Naman Main Karu Bhajan

 
मैं नमन करूँ नमन मैं करूँ लिरिक्स Main Naman Karu Naman Main Karu Lyrics

कोई विपदा हो मुझ पे पड़ी जो,
जग में कहाँ मैं जाऊँगा,
कोई विपदा हो मुझ पे पड़ी जो,
जग में कहाँ मैं जाऊँगा,
तेरे ही दर पर आऊंगा मैं,
मैं नमन करूँ, नमन मैं करूँ,
शीश झुकाऊँगा,
मैं नमन करूँ, नमन मैं करूँ,
कोई विपदा हो मुझ पे पड़ी जो,
जग में कहाँ मैं जाऊँगा,
तेरे ही दर पर आऊंगा मैं,
शीश झुकाऊँगा,
मैं नमन करूँ, नमन मैं करूँ,
मैं नमन करूँ, नमन मैं करूँ,

जग सारा दौड़ा आता,
तेरी शरण में बाबा,
तुमने लगाया जिसको,
अपने गले से बाबा,
जग सारा दौड़ा आता,
तेरी शरण में बाबा,
तुमने लगाया जिसको,
अपने गले से बाबा,
भव सागर से वो,
तर जाए बाबा,
पार उतारो नैया मेरी,
मैं भी आऊंगा,
मैं नमन करूँ, नमन मैं करूँ,
मैं नमन करूँ, नमन मैं करूँ,

बाबा जगत कल्याणी,
सारे दुखों को हर लो,
झोली तो सारे जग की,
सारे सुखों से भर दो,
बाबा जगत कल्याणी,
सारे दुखों को हर लो,
झोली तो सारे जग की,
सारे सुखों से भर दो, सारे जग के तुम,
दाता हो बाबा,
तेरी चौखट पर मैं आया,
खाली ना जाऊँगा,
मैं नमन करूँ, नमन मैं करूँ,
मैं नमन करूँ, नमन मैं करूँ,

तेरी शरण में आके,
तुझको पुकारा जिसने,
संकट में हो कोई तो,
संकट मिटाया तुमने,
तेरी शरण में आके,
तुझको पुकारा जिसने,
संकट में हो कोई तो,
संकट मिटाया तुमने,
'धीरज' आया तेरे,
दर पे ओ बाबा,
संकट में तो मैं भी पड़ा हूँ,
तुझको बुलाऊंगा,
मैं नमन करूँ, नमन मैं करूँ,
मैं नमन करूँ, नमन मैं करूँ,

कोई विपदा हो मुझ पे पड़ी जो,
जग में कहाँ मैं जाऊँगा,
कोई विपदा हो मुझ पे पड़ी जो,
जग में कहाँ मैं जाऊँगा,
तेरे ही दर पर आऊंगा मैं,
मैं नमन करूँ, नमन मैं करूँ,
शीश झुकाऊँगा,
मैं नमन करूँ, नमन मैं करूँ,
कोई विपदा हो मुझ पे पड़ी जो,
जग में कहाँ मैं जाऊँगा,
तेरे ही दर पर आऊंगा मैं,
शीश झुकाऊँगा,
मैं नमन करूँ, नमन मैं करूँ,
मैं नमन करूँ, नमन मैं करूँ,
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें