राम गुण गा लो जी बाबा का दर्श जो पाना

राम गुण गा लो जी बाबा का दर्श जो पाना

 
राम गुण गा लो जी हिंदी Ram Gun Ga Lo Ji Lyrics Hindi

राम गुण गा लो जी,
बाबा का दर्श जो पाना,
और जीवन को सफल बनाना,
राम गुण गा लो जी,

बाबा प्रशन हो जाते राम गुण गाने से,
बिगड़े काम बन जाते राम गुण गाने से,
बाबा शिव शंकर अवतारी और भगतो के हो हित कारी,
राम गुण गा लो जी,

गुण गाया हनुमत प्यारे हिरदये में वसाया था,
सीना फाड़ के दर्शन राम सिया का करवाया था,
हो राम चन्द्र के प्यारे सिया मात के हो तुम हो दुलारे,
राम गुण गा लो जी,

तुलसी दास को दर्शन राम प्रभु का कराया था,
विश्ड़े सिया राम को तूने बाबा मिलाया था,
किये सभी राम के काम और नही किया अभिमान,
राम गुण गा लो जी,

अजर अमर होने का वर भी पाया था,
संकट में दिया था साथ राम मन भाया था,
ओ भगतो के रखवाले काज सब राम चन्द्र के सवारे,
राम गुण गा लो जी ||
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post