तुम आशा विश्वास हमारे भजन
काम ना जाने, धाम ना जाने
जाने ना सेवा पूजा
जाने बस इतना अजान
हम एक बिना नही दूजा
तुम आशा विश्वास हमारे..
तुम धरती आकाश हमारे रामा ...
तात मात तुम बंधु भ्रात हो
दिवस रात्रि संध्या प्रभात हो
दीपक सूर्य चन्द्र तारक में
तुम ही ज्योति प्रकाश हमारे रामा ...
साँसों में तुम आते जाते
एक तुम्हीं से है सब नाते
जीवन वन के हर पतझड़ में
एक तुम्हीं मधुमास हमारे रामा ...
तुम ही सब में है तुम में सब
तुम ही भव हो हो तुम ही रब
अश्रु हमारी आँखों में तुम
तुम होठो पर हास हमारे रामा ...
जाने ना सेवा पूजा
जाने बस इतना अजान
हम एक बिना नही दूजा
तुम आशा विश्वास हमारे..
तुम धरती आकाश हमारे रामा ...
तात मात तुम बंधु भ्रात हो
दिवस रात्रि संध्या प्रभात हो
दीपक सूर्य चन्द्र तारक में
तुम ही ज्योति प्रकाश हमारे रामा ...
साँसों में तुम आते जाते
एक तुम्हीं से है सब नाते
जीवन वन के हर पतझड़ में
एक तुम्हीं मधुमास हमारे रामा ...
तुम ही सब में है तुम में सब
तुम ही भव हो हो तुम ही रब
अश्रु हमारी आँखों में तुम
तुम होठो पर हास हमारे रामा ...
आम ना जाने, धाम ना जाने
जाने ना सेवा पूजा
जाने बस इतना अज़ान हम
एक बिना नहीं दूजा
तुम आशा विश्वास हमारे
तुम धरती आकाश हमारे, रामा
तातमात तुम, बन्धु भ्रात हो
दिवस रात्रि, संध्या प्रभात हो
दीपक सूर्य चन्द्र तारक में रामा
तुम ही ज्योति प्रकाश हमारे, रामा
तुम आशा विश्वास हमारे
तुम धरती आकाश हमारे, रामा
साँसों में तुम आते जाते
एक तुम ही से हैं सब नाते
जीवनवान के हर पतज़र में रामा
एक तुम ही मधुमास हमारे, रामा
तुम आशा विश्वास हमारे
तुम धरती आकाश हमारे, रामा
तुम ही सब में हैं तुम में सब
तुम ही भाव हो, हो तुम ही रब
अश्रु हमारी आँखों में तुम, रामा
तुम होतों पर हास हमारे, रामा
तुम आशा विश्वास हमारे
तुम धरती आकाश हमारे, रामा
तातमात तुम, बन्धु भ्रात हो
दिवस रात्रि, संध्या प्रभात हो
दीपक सूर्य चन्द्र तारक में रामा
तुम ही ज्योति प्रकाश हमारे, रामा
तुम आशा विश्वास हमारे
तुम धरती आकाश हमारे, रामा
जाने ना सेवा पूजा
जाने बस इतना अज़ान हम
एक बिना नहीं दूजा
तुम आशा विश्वास हमारे
तुम धरती आकाश हमारे, रामा
तातमात तुम, बन्धु भ्रात हो
दिवस रात्रि, संध्या प्रभात हो
दीपक सूर्य चन्द्र तारक में रामा
तुम ही ज्योति प्रकाश हमारे, रामा
तुम आशा विश्वास हमारे
तुम धरती आकाश हमारे, रामा
साँसों में तुम आते जाते
एक तुम ही से हैं सब नाते
जीवनवान के हर पतज़र में रामा
एक तुम ही मधुमास हमारे, रामा
तुम आशा विश्वास हमारे
तुम धरती आकाश हमारे, रामा
तुम ही सब में हैं तुम में सब
तुम ही भाव हो, हो तुम ही रब
अश्रु हमारी आँखों में तुम, रामा
तुम होतों पर हास हमारे, रामा
तुम आशा विश्वास हमारे
तुम धरती आकाश हमारे, रामा
तातमात तुम, बन्धु भ्रात हो
दिवस रात्रि, संध्या प्रभात हो
दीपक सूर्य चन्द्र तारक में रामा
तुम ही ज्योति प्रकाश हमारे, रामा
तुम आशा विश्वास हमारे
तुम धरती आकाश हमारे, रामा
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
