अनगिनत है तेरे नाम शेरोवाली माँ

अनगिनत है तेरे नाम शेरोवाली माँ

 
अनगिनत है तेरे नाम शेरोवाली माँ Anginat Hai Tere Nam Sherowali Ma Lyrics

अनगिनत है तेरे नाम, शेरोवाली माँ,
हर नाम को लाखो प्रणाम, शेरोवाली माँ,
ज्योति वाली माँ, शेरोवाली माँ,
अनगिनत है तेरे नाम, शेरोवाली माँ,
हर नाम को लाखो प्रणाम, शेरोवाली माँ,

तेरी ज्योत जगे दिन रात,
तेरी ज्योत जगे दिन रात,
जगमग जगमग जग सारा,
जगमग जगमग जग सारा,
सुख संध्या सुमन प्रभात,
सुख संध्या सुमन प्रभात,
जन मन उजियारा,
जन मन उजियारा,

हो मंगल मय परिवार,
ज्योति वाली माँ,
अनगिनत है तेरे नाम, शेरोवाली माँ,
हर नाम को लाखो प्रणाम, शेरोवाली माँ,

गूँजे तेरे गुणगान
गूँजे तेरे गुणगान,
गूँजे भूमि गगन,
गूँजे भूमि गगन,
हर्षित जन गण मन,
हर्षित जन गण मन,
अभिनन्दन आठो याम, शेरोवाली माँ,
अनगिनत है तेरे नाम, शेरोवाली माँ,
हर नाम को लाखो प्रणाम, शेरोवाली माँ,

माँ तेरा दिव्य प्रसाद,
माँ तेरा दिव्य प्रसाद,
वर्णन क्या करिये,
वर्णन क्या करिये,
जो है सो, तेरा प्रसाद,
जो है सो, तेरा प्रसाद,
अर्पण क्या करिये, अर्पण क्या करिये,
तेरा धन जन धरनी धाम, शेरोवाली माँ,
अनगिनत है तेरे नाम, शेरोवाली माँ,
हर नाम को लाखो प्रणाम, शेरोवाली माँ,
अनगिनत है तेरे नाम, शेरोवाली माँ,
हर नाम को लाखो प्रणाम, शेरोवाली माँ,
ज्योति वाली माँ, शेरोवाली माँ,
अनगिनत है तेरे नाम, शेरोवाली माँ,
हर नाम को लाखो प्रणाम, शेरोवाली माँ, 
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post