तू हर दम ना रोता तू हर दम ना रोता एहसास उनकी कृपा का जो होता
तू हर दम ना रोता तू हर दम ना रोता सबकुछ मिला है फिर भी है शिकायत अच्छी नहीं है प्यारे तेरी ये आदत दुखियों का दुःख तूने देखा जो होता तू हर दम ना रोता तू हर दम ना रोता
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
माया के घेरों ने ऐसा कैसा है अभी तक तू लोभ के भंवर में फसा है भक्ति से जीवन अपना संवारा जो होता तू हर दम ना रोता तू हर दम ना रोता औकात से ज़्यादा पाया है तूने उसकी दातारि को भुलाया है तूने
खुद में अपने ज्ञान को उतारा जो होता तू हर दम ना रोता तू हर दम ना रोता भक्ति को अपनी तूने दिखावा बनाया जो कुछ कमाया तूने सारा गंवाया खज़ाना ये भक्ति का संभाला जो होता तू हर दम ना रोता तू हर दम ना रोता