भक्तों के घर भी साँवरे आते रहा करो भजन
भक्तों के घर भी साँवरे आते रहा करो भजन
राम कृपा दिखला दे तो, ये संत मिलन हो जाता है,
और संत दया दिखला दे तो, भगवन से मिलन हो जाता है,
भक्तों के घर भी साँवरे आते रहा करो,
भक्तों के घर भी साँवरे, आते रहा करो,
दर्शन को नैना बाँवरे, दर्शन दिया करो,
सूरत सलोनी आपकी आँखों में बस गई,
ऐसी झलक मिली हमें दीवाना कर गई,
बढ़ती रहे दीवानगी, ऐसी कृपा करो,
भक्तों के घर भी सांवरे
कुछ ना घटेगा आपका, आकर तो देखिये,
पलकें बिछाई राह में, हमने तेरे लिये,
खाली पड़ा है दिल मेरा, इसमें आके रहो,
दर्शन के नैन बावरे, दर्शन दिया करो,
भक्तों के घर भी साँवरे, आते रहा करो,
भक्तों के घर भी साँवरे, आते रहा करो,
कहते हैं प्रेम से प्रभु, छिलके भी खा गए,
सुदामा के तंदुलों में, दखल ना थी, प्रेम था,
अरे मालिनी कुब्जा की कोई शक्ल ना थी, प्रेम था,
धन्य की पूजा में कोई,
अकल ना थी, प्रेम था,
बाई मीरा के कीर्तन में, नक़ल ना थी, प्रेम था,
कहते हैं प्रेम से प्रभु, छिलके भी खा गए,
तंदुल सुदामा यार के, गिरधर को भा गए,
भीलनी के झूठे बेर प्रभु खाते रहा करो,
दर्शन के नैन बावरे, दर्शन दिया करो,
भक्तों के घर भी साँवरे, आते रहा करो,
भक्तों के घर भी साँवरे, आते रहा करो,
भक्तों की शान आप हो, भक्तों का मान हो,
भगतों की जिंदगी तन मन प्राण हो,
तेरे नाम की हमें प्रभु मस्ती दिया करो,
तेरे नाम की हमें प्रभु मस्ती दिया करो,
दर्शन के नैन बावरे, दर्शन दिया करो,
भक्तों के घर भी साँवरे, आते रहा करो,
भक्तों के घर भी साँवरे, आते रहा करो,
माना तुम्हारे चाहने वाले अनेक हैं,
कौनसे हीरे जड़े थे नरसी की करताल में,
अरि वन में भी जाकर था खाया,
द्रौपदी के थाल में,
क्या समझ कर बँध गए वो,
नन्द के जंजाल में,
क्या समझ कर लाया था निर्धन,
फटे हुए रुमाल में,
माना तुम्हारे चाहने वाले अनेक हैं,
उन पागलों की भीड़ में बिन्नू भी एक है,
तेरी दया का पात्र हूँ, मुझ पर दया करो,
तेरी दया का पात्र हूँ, मुझ पर दया करो,
दर्शन के नैन बावरे, दर्शन दिया करो,
भक्तों के घर भी साँवरे, आते रहा करो,
भक्तों के घर भी साँवरे, आते रहा करो,
Anjali Dwivedi Shyam Bhajan - भगतों के घर भी सांवरे आते रहा करो | Saware Aate Raha Karo | Bhajan
जब साधक संतों के संग मिलता है, तो इश्वर का आशीर्वाद उसके जीवन में उतर आता है। संतों की दया से वो प्रभु के करीब पहुँच जाता है, जैसे कोई दोस्त घर आकर सब कुछ बदल दे। साँवरे के दर्शन नैनों को तृप्त कर देते हैं, आँखों में बस जाते हैं और दिल को दीवानगी की मस्ती से भर देते हैं। पलकें बिछाकर राह बनानी पड़ती है, खाली दिल को सजाकर रखना पड़ता है, तभी वो आते हैं। छोटी-छोटी भेंटों में भी प्रेम छिपा होता है, जो सुदामा के तंदुलों या भीलनी के बेरों को इतना मीठा बना देता है कि प्रभु सब स्वीकार कर लेते हैं। हमें सिखाते हैं कि सच्चा प्रेम ही सब कुछ जीत लेता है, बिना किसी बनावटी सजावट के।
Song: Sanware Aate Raha Karo
Singer: Anjali Dwivedi
Music: Lovely Sharma
Lyricist: Binnu Ji
Video: Sarvan Kumar
Category: Shyam Bhajan (Hindi Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Singer: Anjali Dwivedi
Music: Lovely Sharma
Lyricist: Binnu Ji
Video: Sarvan Kumar
Category: Shyam Bhajan (Hindi Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
