श्याम धणी मेरी बात यह सुन ले
श्याम धणी मेरी बात यह सुन ले
श्याम धणी मेरी बात यह सुन ले
तेरे साथ में रहना रे,
ओ जब तक मेरी सांस चले,
बस तेरा नाम ही लेना रे।
ओ सुबह शाम तुझे देखूं श्याम,
तेरा फोटो रखा गैलरी में,
तेरे मंदिर में अर्पित कर दूं,
बाबा पूरी सैलरी मैं,
ओ दुनियादारी के अब बाबा,
मुझको दर्द ना सहना रे,
ओ जब तक मेरी सांस चले,
बस तेरा नाम ही लेना रे।
रींगस के उस मोड़ से बाबा,
तेरा निशान उठाऊंगा,
मोर छड़ी का झाड़ा श्याम जी,
तुमसे मैं लगवाऊंगा,
तेरे मुकुट का मोर बना ले,
तू मेरे दिल का गहना रे,
ओ जब तक मेरी सांस चले,
बस तेरा नाम ही लेना रे।
मेरी जिंदगी के अब बाबा,
तुम ही बस रखवाले हो,
जल्दी से मेरे खोलो अब तो,
बंद किस्मत के ताले हो,
विजय राजपूत के संग बाबा,
तू ही संग में रहना रे,
ओ जब तक मेरी सांस चले,
बस तेरा नाम ही लेना रे।
तेरे साथ में रहना रे,
ओ जब तक मेरी सांस चले,
बस तेरा नाम ही लेना रे।
ओ सुबह शाम तुझे देखूं श्याम,
तेरा फोटो रखा गैलरी में,
तेरे मंदिर में अर्पित कर दूं,
बाबा पूरी सैलरी मैं,
ओ दुनियादारी के अब बाबा,
मुझको दर्द ना सहना रे,
ओ जब तक मेरी सांस चले,
बस तेरा नाम ही लेना रे।
रींगस के उस मोड़ से बाबा,
तेरा निशान उठाऊंगा,
मोर छड़ी का झाड़ा श्याम जी,
तुमसे मैं लगवाऊंगा,
तेरे मुकुट का मोर बना ले,
तू मेरे दिल का गहना रे,
ओ जब तक मेरी सांस चले,
बस तेरा नाम ही लेना रे।
मेरी जिंदगी के अब बाबा,
तुम ही बस रखवाले हो,
जल्दी से मेरे खोलो अब तो,
बंद किस्मत के ताले हो,
विजय राजपूत के संग बाबा,
तू ही संग में रहना रे,
ओ जब तक मेरी सांस चले,
बस तेरा नाम ही लेना रे।
खाटूश्यामजी कलयुग के देव हैं जिनकी महिमा अपरंपार है। हमें विश्वास है कि सच्चे मन से श्याम बाबा का स्मरण करने से हमारी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। श्री खाटूश्यामजी का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में है जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। बाबा को उनका शीश दान करने के कारण भगवान श्रीकृष्ण का वरदान प्राप्त हुआ। जिससे वे श्याम नाम से पूजे जाते हैं। जय श्री श्याम।
श्याम नाम ही लेना रे(श्याम धनी मेरी बात ये सुनले)Vijay Rajput,Sunil Sharma New Khatu shyam bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Staring : Vijay Rajput
Singer :Sunil Sharma Dhingadiya
Writer : Vijay Rajput
Writer : Vijay Rajput
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
