भर दे झोली मेरी शेराँवाली लिरिक्स Bhar De Jholi Meri Sheranwali Lyrics

भर दे झोली मेरी शेराँवाली लिरिक्स Bhar De Jholi Meri Sheranwali Lyrics Popular Mata Bhajan Lyrics

 

मां मेरी मां
मां ओ मां
भर दे झोली मेरी शेरोवाली
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली
मां मेरी मां
ओ मां मेरी मां
भर दे झोली मेरी शेरोवाली
तेरे दर से न जाऊंगा खाली
खाली लोटा अगर तेरे दर से
क्या कहेंगे जमाने वाले
भरदे झोली मेरी शेरोवाली
तेरे दर से न जाऊंगा खाली
सारी दुनिया से मैं जब था हारा
सारी दुनिया से मैं जब था हारा
मैया तूने दिया था सहारा
मैया तूने दिया था सहारा
जाने क्या भूल मुझसे हुई है
मैया तूने मुझे है बिसारा
जाने क्या भूल मुझसे हुई है
तूने मुझे है बिसारा
आया हूं पास तेरे पास आस में लेकर
बेटे वाला विश्वास में लेकर
आया हूं पास तेरे पास में आस लेकर
बेटे वाला विश्वास में लेकर
कर दे नजर मैया मुझ पर जरा सी
कर दे कर दे मेहर मेहरा वाली
तेरी महिमा है सबसे निराली
भरदे झोली मेरी शेरोवाली
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली
मां से बढ़कर बेटे को कोई ना माने
मां से बढ़कर बेटे को कोई ना माने
बेटा बोले ना बोले मां सब जाने
आज दुनिया यह सारी हैरान हो रही
बेटे का मां यह कैसा इंतिहान ले रही
आज दुनिया यह सारी हैरान हो रही
बेटे का मां कैसा इंतिहान ले रही
हर घड़ी मेरे दिल से यह सदा आएगी
जब तक तू ना बनाएं बिगड़ी
तेरे दर से तेरे ना जाए सवाली
भर दे भर दे झोली
मेरी शेरोवाली
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post