ओ देवा ओ देवा
शिव कैलाशो के वासी
धोली धोरों के राजा
शंकर संकट हरना
तेरे कैलाशो का अंत न पाया
तेरे कैलाशो का अंत न पाया
अंत से अनंत तेरी माया
शिव कैलाशो के वासी
धोली धोंरो के राजा
शंकर संकट हरना
बेल की पत्तियां
भांग धतूरा
बेल की पत्तियां
भांग धतूरा
शिवजी के मन को लुभाये रे
ओ भोले बाबा
शिवजी के मन को लुभा ये
बेल की पत्तियां
भांग धतूरा
बेल की पत्तियां
भांग धतूरा
शिवजी के मन को लुभाये रे
ओ भोले बाबा
शिवजी के मन को लुभा ये
एक था डेरा चंदेल चो गाना
दुजा लाई देता घर मोरा
ओ भोले बाबा
दूजा लाइ देता घर मोरा
भोले बाबा
शिव कैलाशो के वासी
धोली धोंरो के राजा
शंकर संकट हरना
तेरे कैलाशो का अंत न पाया
तेरे कैलाशो का अंत न पाया
अनंत से अनंत तेरी माया
ओ भोले बाबा
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं