दे दो सहारा श्यामा तेरी ही बुलाई भजन

दे दो सहारा श्यामा तेरी ही बुलाई आ भजन

 
दे दो सहारा श्यामा तेरी ही बुलाई आ लिरिक्स De Do Sahara Shyama Teri Hi bulayi Aa Lyrics

देदो सहारा हमको ओ श्याम प्यारे
तुम बिन जीवन मेरा कौन सँवारे
तुम बिन जीवन मेरा कौन सँवारे
तुम्ही मेरी इस नैया के हो रखवारे
दे दो सहारा हमको ...............

शीश के दानी तुमने भक्तों को तारा
हारे का सहारा बनकर दिया है सहारा
कृपा तेरी खाटू वाले पार मुझको तारे
तुम बिन जीवन मेरा कौन सँवारे
दे दो सहारा हमको ...............

तेरे दर पे जो भी आये जाता ना वो खाली
श्याम नाम गा के उसने झोली भरवा ली
श्याम तेरा नाम हमको भव सागर से तारे
तुम बिन जीवन मेरा कौन सँवारे
दे दो सहारा हमको ...............

बिगड़ी को मेरी बाबा तुमने बनाया
सर पे हाथ रख के तुमने दी है मुझको छाया
मेरी अटकी इस नैया को दिए हैं किनारे
तुम बिन जीवन मेरा कौन सँवारे
दे दो सहारा हमको ...............
 
दे दो सहारा श्यामा तेरी ही बुलाई आ,
दे दो सहारा श्यामा तेरी ही बुलाई आ,
जग तों किनारा कर, दर तेरे आई आ,
जग तों किनारा कर, दर तेरे आई आ,
दे दो सहारा श्यामा तेरी ही बुलाई आ,

साड्डे जिहे निमणिया दा, इक्को तू ही रब्ब वे,
गुण हीन हाँ मैं, तू ना गुण मेरे को लब्ब वे,
माया विच फँस किती चंगी न कमाइयाँ,
दे दो सहारा श्यामा तेरी ही बुलाई आ,

किरपा दी कोर कर, करम कमा दे नाल,
कित्ती जो अरज मैं छेती पुझवा देना,
किरपा दी कोर कर, करम कमा दे नाल,
कित्ती जो अरज मैं छेती पुझवा देना,
मेरे तो न रुस्सो, करो दूर रुसवाइयाँ,
दे दो सहारा श्यामा तेरी ही बुलाई आ,

होया की कसूर मेत्थों, कित्तियाँ ने दूरिया,
इक बारी दस आके की ने मजबूरियां,
होया की कसूर मेत्थों, कित्तियाँ ने दूरिया,
इक बारी दस आके की ने मजबूरियां,
घुठ घुठ जिनि आ मैं जग रुस्वाइयाँ,
दे दो सहारा श्यामा तेरी ही बुलाई आ,

पल्ला फडिया मैं तेरा श्यामा तेरी दासी,
गोपाली पागल जन, माँ को उबासी,
अस्सां मैं मैं अपनीया तेरे ते लाइयाँ,
दे दो सहारा श्यामा तेरी ही बुलाई आ,
 

सुन्दर श्याम भजन " दे दो सहारा श्यामा " DE DO SAHARA SHYAMA | SHYAMA DASI (Sakshi) | KESAR MUSIC
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post