जब साई का सर पे हाथ है भजन
जब साई का सर पे हाथ है,
तो डरने की क्या बात है,
जब साई का सर पे हाथ है,
तो डरने की क्या बात है,
साईं कृपा से ही तो रौशन,
जीवन की हर रात है ,
जब साई का सर पे हाथ है,
तो डरने की क्या बात है,
सुख दुःख जीवन के दो पहलू,
ये तो आते जाते हैं,
पर मेरे साईं बाबा सबका,
सदा ही साथ निभाते हैं ,
साईं के भक्तों के लिए हर दिन,
खुशियों की प्रभात है,
जब साई का सर पे हाथ है,
तो डरने की क्या बात है,
साई का चिंतन कर लो तुम,
चिंता पास ना आएगी,
चिंता पास ना आएगी,
कृपा करेंगे साईं ऐसी,
हर मुश्किल टल जायेगी,
हर मुश्किल टल जायेगी,
साईं का साथ सच्चा जिसमे,
ना धोखा ना मात है,
जब साई का सर पे हाथ है,
तो डरने की क्या बात है,
हैं कृपालु साईं मेरे,
इनकी कृपा को पा लो तुम,
इनकी कृपा को पा लो तुम,
जो चाहोगे मिलेगा तुमको,
दामन जरा फैला लो तुम,
दामन जरा फैला लो तुम,
साईं के दर से मन चाही,
साईं के दर से मन चाही,
हर मिलती यहां सौगात है,
जब साई का सर पे हाथ है,
तो डरने की क्या बात है,
जय जय साईं, जय जय साईं,
जब साई का सर पे हाथ है,
तो डरने की क्या बात है,
तो डरने की क्या बात है,
जब साई का सर पे हाथ है,
तो डरने की क्या बात है,
साईं कृपा से ही तो रौशन,
जीवन की हर रात है ,
जब साई का सर पे हाथ है,
तो डरने की क्या बात है,
सुख दुःख जीवन के दो पहलू,
ये तो आते जाते हैं,
पर मेरे साईं बाबा सबका,
सदा ही साथ निभाते हैं ,
साईं के भक्तों के लिए हर दिन,
खुशियों की प्रभात है,
जब साई का सर पे हाथ है,
तो डरने की क्या बात है,
साई का चिंतन कर लो तुम,
चिंता पास ना आएगी,
चिंता पास ना आएगी,
कृपा करेंगे साईं ऐसी,
हर मुश्किल टल जायेगी,
हर मुश्किल टल जायेगी,
साईं का साथ सच्चा जिसमे,
ना धोखा ना मात है,
जब साई का सर पे हाथ है,
तो डरने की क्या बात है,
हैं कृपालु साईं मेरे,
इनकी कृपा को पा लो तुम,
इनकी कृपा को पा लो तुम,
जो चाहोगे मिलेगा तुमको,
दामन जरा फैला लो तुम,
दामन जरा फैला लो तुम,
साईं के दर से मन चाही,
साईं के दर से मन चाही,
हर मिलती यहां सौगात है,
जब साई का सर पे हाथ है,
तो डरने की क्या बात है,
जय जय साईं, जय जय साईं,
जब साई का सर पे हाथ है,
तो डरने की क्या बात है,
Jab Sai Ka Sar Pe Hath I Sai Bhajan I HD Video,Hindi Movie, Ek Faqira-Sabka Malik Ek I Shiv Bhardwaj
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
