हर ग्यारस की ग्यारस तुमसे मुलाकात

हर ग्यारस की ग्यारस तुमसे मुलाकात हो जाए भजन

 
हर ग्यारस की ग्यारस तुमसे मुलाकात हो जाए लिरिक्स Har Gyaras Ki Gyaras Tumse Mulakat Lyrics

हर ग्यारस की ग्यारस तुमसे, मुलाकात हो जाए,
तुम सामने बैठे हो,थोड़ी बात हो जाए,
हर ग्यारस की ग्यारस तुमसे, मुलाकात हो जाए,
तुम सामने बैठे हो,थोड़ी बात हो जाए,

तेरा और मेरा साँवरे,ये कैसा नाता है,
हर ग्यारस की ग्यारस,खाटु ले आता है,
हर बार ये दिल करता है,कोई करामात हो जाए,
तुम सामने बैठे हो,थोड़ी बात हो जाए॥

तेरे मंदिर के आगे जो बाबा,बाबा वक़्त गुज़रता है,
उस वक़्त हमे खाटु का नजारा,स्वर्ग सा लगता है,
सब प्रेमियो संग,भजनो की बरसात हो जाए,
तुम सामने बैठे हो,थोड़ी बात हो जाए॥

तेरे दर्शन पाकर श्याम,खुशी से फूल जाता हूँ,
जो कुछ आता हूँ कहने,आकर भूल जाता हूँ,
फिर सोचता हूँ ऐसे कोई,हालात हो जाए
तुम सामने बैठे हो,थोड़ी बात हो जाए ॥

मन की बाते सारी मेरे,मन में रह जाती है,
अंतर्यामी हो सोच के आँखे नम हो जाती है,
बिन माँगे ‘रोमी’ के पुरे,ख़यालात हो जाए,
तुम सामने बैठे हो,थोड़ी बात हो जाए,

हर ग्यारस की ग्यारस तुमसे, मुलाकात हो जाए,
तुम सामने बैठे हो, थोड़ी बात हो जाए
हर ग्यारस की ग्यारस तुमसे,
मुलाकात हो जाए, तुम सामने बैठे हो,
थोड़ी बात हो जाए,

तेरा और मेरा साँवरे, ये कैसा नाता है,
हर ग्यारस की ग्यारस, खाटु ले आता है,
हर बार ये दिल करता है, कोई करामात हो जाए,
तुम सामने बैठे हो, थोड़ी बात हो जाए,

तेरे मंदिर के आगे जो बाबा, बाबा वक़्त गुज़रता है,
उस वक़्त हमे खाटु का नजारा, स्वर्ग सा लगता है,
सब प्रेमियो संग, भजनो की बरसात हो जाए,
तुम सामने बैठे हो, थोड़ी बात हो जाए,

तेरे दर्शन पाकर श्याम, खुशी से फूल जाता हूँ,
जो कुछ आता हूँ कहने, आकर भूल जाता हूँ,
फिर सोचता हूँ ऐसे कोई, हालात हो जाए
तुम सामने बैठे हो, थोड़ी बात हो जाए,

मन की बाते सारी मेरे, मन में रह जाती है,
अंतर्यामी हो सोच के आँखे नम हो जाती है,
बिन माँगे ‘रोमी’ के पुरे, ख़यालात हो जाए,
तुम सामने बैठे हो, थोड़ी बात हो जाए,

हर ग्यारस की ग्यारस तुमसे, मुलाकात हो जाए,
तुम सामने बैठे हो, थोड़ी बात हो जाए,
हर ग्यारस की ग्यारस तुमसे, मुलाकात हो जाए,
तुम सामने बैठे हो,थोड़ी बात हो जाए,

 
2018 New Khatu Bhajan ! हर ग्यारस की ग्यारस मुलाकात हो ! Sardar Harminder Singh "Romi"

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post