हे मात पिता गुरवर मेरे चरणों में शीश नवातां
हे मात पिता गुरवर मेरे,
हे मात पिता गुरवर मेरे,
चरणों में शीश नवातां हूँ,
हे मात पिता गुरवर मेरे,
हे मात पिता गुरवर मेरे,
चरणों में शीश नवातां हूँ,
मिला मात पिता से है जीवन,
ममता भी मिली और प्यार मिला,
मिला मात पिता से है जीवन,
ममता भी मिली और प्यार मिला,
श्री श्याम चरण में आया मैं,
मुझको ऐसा संस्कार मिला,
मुझे आपका आशीर्वाद मिला,
मुझे आपका आशीर्वाद मिला,
मैं भजन श्याम के गाता हूँ,
हे मात पिता गुरवर मेरे,
चरणों में शीश नवातां हूँ,
गुरु देव दया के सागर हैं,
वो प्रेम की गागर भरते हैं,
जो भी गलती होती मुझसे,
मेरी पल पल रक्षा करते है,
जब कोई उलझन होती है,
मैं उनका ध्यान लगता हूँ,
हे मात पिता गुरवर मेरे,
चरणों में शीश नवातां हूँ,
एहसान बहुत है इस दिल में,
गुरु जन की मिली शीतल छाया,
मेरी हर गलती वो क्षमा करते,
कुछ भी सेवा न कर पाया,
जो याद सुहानी है दिल में,
उन यादो को दोहराता हूँ,
हे मात पिता गुरवर मेरे,
चरणों में शीश नवातां हूँ,
हे मात पिता गुरवर मेरे,
हे मात पिता गुरवर मेरे,
चरणों में शीश नवातां हूँ,
हे मात पिता गुरवर मेरे,
हे मात पिता गुरवर मेरे,
चरणों में शीश नवातां हूँ,
भजन हो तो ऐसा दिल खुश हो जायेगा New Krishna Bhajan 2020 - Hey Maat Pita Guruwar Mere
he maat pita guravar mere,
he maat pita guravar mere,
charanon mein sheesh navaataan hoon,
he maat pita guravar mere,
he maat pita guravar mere,
charanon mein sheesh navaataan hoon,
You may also like