खाटू वाले बाबा सब के भाग्य विधाता

खाटू वाले बाबा सब के भाग्य विधाता भजन

 
खाटू वाले बाबा सब के भाग्य विधाता  Khatu Wale Baba Sab Ke Bhagy Vidhata Lyrics

शीश के दानी, सबके प्यारे श्याम,
हारे का सहारा, मेरा खाटू वाला श्याम,
शीश के दानी, सबके प्यारे श्याम,
हारे का सहारा, मेरा खाटू वाला श्याम,
खाटू वाले बाबा,
खाटू वाले बाबा, सब के भाग्य विधाता,
जो भी दर तेरे शीश झुकाएँ,
पाते मेहर बानियाँ, तेरी मेहरबानियां,
तू है दाता, हे श्याम बाबा,
तुझसे चमकी जिन्दगानियाँ
खाटू वाले बाबा, सब के भाग्य विधाता,
जो भी दर तेरे शीश झुकाएँ,
पाते मेहर बानियाँ, तेरी मेहरबानियां,
पाते मेहर बानियाँ, तेरी मेहरबानियां,

दुनिया से हारे,
पाए तुझसे सहारे,
दुनिया से हारे,
पाए तुझसे सहारे,
नैया डूबे जो मझधार, तू लगाए किनारे,
नैया डूबे जो मझधार, तू लगाए किनारे,
साथ निभाएँ,  राह दिखाये,
करे दूर परेशानियाँ,
खाटू वाले बाबा, सब के भाग्य विधाता,
जो भी दर तेरे शीश झुकाएँ,
पाते मेहर बानियाँ, तेरी मेहरबानियां,
पाते मेहर बानियाँ, तेरी मेहरबानियां,
शीश के दानी, सबके प्यारे श्याम,
हारे का सहारा, मेरा खाटू वाला श्याम,

रोगी दुखियाँ जो आये,
आके आँसू  बहाये,
रोगी दुखियाँ जो आये,
आके आंसू बहाये,
भरके खुशियाँ जीवन में, तेरे दर से वो जाये,
भरके खुशियाँ जीवन में, तेरे दर से वो जाये,
जो यहाँआये गुण तेरे गाये,
जो यहाँआये गुण तेरे गाये,
तेरी अमर कहानियाँ,
खाटू वाले बाबा, सब के भाग्य विधाता,
जो भी दर तेरे शीश झुकाएँ,
पाते मेहर बानियाँ, तेरी मेहरबानियां,
पाते मेहर बानियाँ, तेरी मेहरबानियां,
शीश के दानी, सबके प्यारे श्याम,
हारे का सहारा, मेरा खाटू वाला श्याम,
शीश के दानी, सबके प्यारे श्याम,
हारे का सहारा, मेरा खाटू वाला श्याम,
शीश के दानी, सबके प्यारे श्याम,
हारे का सहारा, मेरा खाटू वाला श्याम,
खाटू वाले बाबा,
खाटू वाले बाबा, सब के भाग्य विधाता,
जो भी दर तेरे शीश झुकाएँ,
पाते मेहर बानियाँ, तेरी मेहरबानियां,
तू है दाता, हे श्याम बाबा,
तुझसे चमकी जिन्दगानियाँ
खाटू वाले बाबा, सब के भाग्य विधाता,
जो भी दर तेरे शीश झुकाएँ,
पाते मेहर बानियाँ, तेरी मेहरबानियां,
पाते मेहर बानियाँ, तेरी मेहरबानियां,
 

 
खाटू वाले बाबा सबके भाग्या विधाता - Latest Khatu Shyam Ji Bhajan - Deepak Ram - Saawariya
 
Next Post Previous Post