माँ दुर्गे आशीष दो माँ दुर्गे आशीष दो
माँ दुर्गे आशीष दो माँ दुर्गे आशीष दो
माँ दुर्गे आशीष दो, माँ दुर्गे आशीष दो
मन में मेरे वास हो, तेरे चरणों संग प्रीत हो ॥२॥
जनम जनम का साथ हो, तेरा इतना आशीर्वाद दो
कृपा तेरी बनी रहे, माँ सर पे तेरा हाथ हो ॥२॥
माँ दुर्गे आशीष दो, माँ दुर्गे आशीष दो
मन में मेरे वास हो, तेरे चरणों संग प्रीत हो ॥२॥
माँ दुर्गे आशीष दो...
जब भी तुझको याद किया, पल में दर्शन दिखाती हो
अपने बच्चों को मैया, ममता से गले लगाती हो ॥२॥
माँ गले लगाती हो ॥२॥
माँ दुर्गे आशीष दो, माँ दुर्गे आशीष दो
मन में मेरे वास हो, तेरे चरणों संग प्रीत हो ॥२॥
माँ दुर्गे आशीष दो...
तेरे नाम का अमृत पाएं, ऐसी कृपा कर दे माँ
झोलियाँ सबकी भर जाएं, नज़र मेहर की कर दे माँ ॥२॥
नज़र मेहर की कर दे माँ...
माँ दुर्गे आशीष दो, माँ दुर्गे आशीष दो
मन में मेरे वास हो, तेरे चरणों संग प्रीत हो ॥२॥
माँ दुर्गे आशीष दो...
मन में मेरे वास हो, तेरे चरणों संग प्रीत हो ॥२॥
जनम जनम का साथ हो, तेरा इतना आशीर्वाद दो
कृपा तेरी बनी रहे, माँ सर पे तेरा हाथ हो ॥२॥
माँ दुर्गे आशीष दो, माँ दुर्गे आशीष दो
मन में मेरे वास हो, तेरे चरणों संग प्रीत हो ॥२॥
माँ दुर्गे आशीष दो...
जब भी तुझको याद किया, पल में दर्शन दिखाती हो
अपने बच्चों को मैया, ममता से गले लगाती हो ॥२॥
माँ गले लगाती हो ॥२॥
माँ दुर्गे आशीष दो, माँ दुर्गे आशीष दो
मन में मेरे वास हो, तेरे चरणों संग प्रीत हो ॥२॥
माँ दुर्गे आशीष दो...
तेरे नाम का अमृत पाएं, ऐसी कृपा कर दे माँ
झोलियाँ सबकी भर जाएं, नज़र मेहर की कर दे माँ ॥२॥
नज़र मेहर की कर दे माँ...
माँ दुर्गे आशीष दो, माँ दुर्गे आशीष दो
मन में मेरे वास हो, तेरे चरणों संग प्रीत हो ॥२॥
माँ दुर्गे आशीष दो...
मां दुर्गे आशीष दो#bhagwatijagrantata#goldiravi
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
singers. - 1.Navin chachra (Goldi)
2.Ravi Babbar
lyrics - Dr. swarn Singh (Jsr)
music. - Amanat Ali. ( Mano )
cameraman- Raja Hansda
2.Ravi Babbar
lyrics - Dr. swarn Singh (Jsr)
music. - Amanat Ali. ( Mano )
cameraman- Raja Hansda
मन में माँ की कृपा की गहरी चाह है, जो हर पल जीवन को संवार दे। हृदय में माँ का वास हो, उनके चरणों से अटूट प्रेम जुड़ा रहे। हर जन्म में माँ का साथ मिले, उनका आशीर्वाद सदा बना रहे, और उनका करुणामयी हाथ सिर पर रहे। माँ की याद में ही तुरंत उनका दर्शन हो, और उनकी ममता भरी गोद में स्नेह का आलिंगन मिले। उनके नाम का अमृत जीवन को पवित्र कर दे, उनकी मेहर की नजर से हर इच्छा पूरी हो, और सबकी झोलियाँ खुशियों से भर जाएँ।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

