माँ बाप के चरणों में बसे तीर्थ सारे है

माँ बाप के चरणों में बसे तीर्थ सारे है भजन

 
माँ बाप के चरणों में बसे तीर्थ सारे है लिरिक्स Maa Baap Ke Charnon Me Base Tirath Lyrics

माँ बाप के चरणों में , बसे तीर्थ सारे है
वो सब कुछ पा जाते , जो इनके प्यारे है

चमड़ी उतार अपनी चाहे जूती बनवाये
इनके एहसानो का , बदला न चुका पाये
बहुतो ने सेवा कर , निज जन्म सुधारे है
वो सब कुछ पा जाते , जो इनके प्यारे है

कष्टों को सह कर भी , ये बालक को पाले
खुद भूखे रहकर भी , उसके मुख डाले
राते काली कर के , बालक को दुलारे है
वो सब कुछ पा जाते , जो इनके प्यारे है

माँ बाप की कृपा से , ये मनुष्य जन्म मिला
इनकी गोदी में ही , जीवन का फूल खिला
दुख सह कर बालक की , तकदीर सवारे है
वो सब कुछ पा जाते , जो इनके प्यारे है

भूलन त्यागी कहता , कोई इन्हें सताओ ना
कर्मो से तुम अपने , दिल इनका दुखाओ ना
ये ईश्वर से बड़के , कहते गुणी सारे है
वो सब कुछ पा जाते , जो इनके प्यारे है




Maa Baap Bhajan | Maa Baap Sab Tirath l माँ बाप सब तीर्थ l [Maa Baap]
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post