तेरे भरोसे खाटू वाले रहता है मेरा भजन

 तेरे भरोसे खाटू वाले रहता है मेरा परिवार भजन

तेरे भरोसे बाबा, तेरे भरोसे बाबा।।
तेरे भरोसे खाटूवाले, रहता है मेरा परिवार, मेरा परिवार।।
तेरे भरोसे खाटूवाले, रहता है मेरा परिवार।।

जब से तूने बाँह पकड़ ली,
हारे की तूने किस्मत बदली,
खुला बंद किस्मत का द्वार।।
रहता है मेरा परिवार।।
तेरे भरोसे खाटूवाले, रहता है मेरा परिवार।।

शीश के दानी तुम कहलाते,
भगत पुकारे तो दौड़े-दौड़े आते,
तुम सुनते सबकी पुकार।।
रहता है मेरा परिवार।।
तेरे भरोसे खाटूवाले, रहता है मेरा परिवार।।

जब भी कोई दुनिया से हारा,
तेरे दर पे मिला सहारा,
तुम बन गए पालनहार।।
रहता है मेरा परिवार।।
तेरे भरोसे खाटूवाले, रहता है मेरा परिवार।।

सिंगला को बाबा तेरा सहारा,
तेरे बिन बाबा कौन हमारा,
तेरी महिमा अपरंपार।।
रहता है मेरा परिवार।।
तेरे भरोसे खाटूवाले, रहता है मेरा परिवार।।


Tere Bharose Khatu Wale Rehta Hai Mera Parivar ।। तेरे भरोसे खाटू वाले रहता है मेरा परिवार ।। #khatu 

Album :- Tere Bharose Khatu Wale Rehta Hai Mera Parivar
Song :- Tere Bharose Khatu Wale Rehta Hai Mera Parivar
Singer :- Dinesh Singla Panipat (9215199895)
music :- AR Beats Karnal (9350373314)
Lyrics :- Dinesh Singla Panipat (9215199895)

Next Post Previous Post