हे महाशक्ति हे माँ अम्बे तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है
(मुखड़ा) हे महाशक्ति, हे माँ अंबे, तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है।।
(अंतरा) सारी दुनिया एक बगिया है, हम सब बगिया के फूल यहाँ, इस बगिया की माँ है माली,
हर फूल ही माँ को प्यारा है, हे महाशक्ति, हे माँ अंबे, तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है।।
कोई कष्ट नहीं उसको आता, जो माँ का सुमिरन करता है, साया बनकर उस प्राणी को, माँ देती सदा सहारा है,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
हे महाशक्ति, हे माँ अंबे, तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है।।
अपने भक्तों से दाती कभी, पलभर भी दूर नहीं होती, दौड़ी-दौड़ी आती है माँ, जिसने भी मन से पुकारा है, हे महाशक्ति, हे माँ अंबे,
तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है।।
अपने जीवन की डोरी को, अब सौंप दो, 'शर्मा' दाती को, ना जाने कितनों को माँ ने, भवसागर पार उतारा है, हे महाशक्ति, हे माँ अंबे, तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है।।
(अंतिम पुनरावृत्ति) हे महाशक्ति, हे माँ अंबे, तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है।।
Man tera mandir aakhe diya bati hoto ki hain tha liya bol phool pati full bhajan, song HD light vi