श्याम संभालो मुझको और पकड़ो मेरा हाथ, श्याम संभालो मुझको और पकड़ो मेरा हाथ, इक तू ही नजर में मेरी जो देगा मेरा साथ, श्याम संभालो मुझको और पकड़ो मेरा हाथ,
करुणानिधि जरा करुणा दिखाओ
गिरते हुये को बाबा और न गिराओ, करुणानिधि जरा करुणा दिखाओ गिरते हुये को बाबा और न गिराओ, भूल गये क्या बाबा तुम ही हो दीना नाथ, इक तू ही नजर में मेरी जो देगा मेरा साथ,
किस्मत का लेख कह कर करुणा बहाना, तुम ने लिखी है किस्मत तुम ही बताना, किस्मत का लेख कह कर करुणा बहाना,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
तुम ने लिखी है किस्मत तुम ही बताना, शरण तुम्हारी लिख दो ले कर के कलम दवात, इक तू ही नजर में मेरी जो देगा मेरा सा,
आज से पहले बाबा दर दर मैं भटका, जान लिया है केशव कोई न किस का, झूठे है ये रिश्ते मैं जान गया ये बात, इक तू ही नजर में मेरी जो देगा मेरा साथ, श्याम संभालो मुझको और पकड़ो मेरा हाथ,
श्याम संभालो मुझको और पकड़ो मेरा हाथ, श्याम संभालो मुझको और पकड़ो मेरा हाथ, इक तू ही नजर में मेरी जो देगा मेरा साथ, श्याम संभालो मुझको और पकड़ो मेरा हाथ,