श्याम संभालो मुझको और पकड़ो भजन

श्याम संभालो मुझको और पकड़ो मेरा हाथ भजन

 
श्याम संभालो मुझको और पकड़ो मेरा हाथ लिरिक्स Shyam Sambhalo Mujhko Pakado Mera Hath Lyrics

श्याम संभालो मुझको और पकड़ो मेरा हाथ,
श्याम संभालो मुझको और पकड़ो मेरा हाथ,
इक तू ही नजर में मेरी जो देगा मेरा साथ,
श्याम संभालो मुझको और पकड़ो मेरा हाथ,

करुणानिधि जरा करुणा दिखाओ
गिरते हुये को बाबा और न गिराओ,
करुणानिधि जरा करुणा दिखाओ
गिरते हुये को बाबा और न गिराओ,
भूल गये क्या बाबा तुम ही हो दीना नाथ,
इक तू ही नजर में मेरी जो देगा मेरा साथ,

किस्मत का लेख कह कर करुणा बहाना,
तुम ने लिखी है किस्मत तुम ही बताना,
किस्मत का लेख कह कर करुणा बहाना,
तुम ने लिखी है किस्मत तुम ही बताना,
शरण तुम्हारी लिख दो ले कर के कलम दवात,
इक तू ही नजर में मेरी जो देगा मेरा सा,

आज से पहले बाबा दर दर मैं भटका,
जान लिया है केशव कोई न किस का,
झूठे है ये रिश्ते मैं जान गया ये बात,
इक तू ही नजर में मेरी जो देगा मेरा साथ,
श्याम संभालो मुझको और पकड़ो मेरा हाथ,
श्याम संभालो मुझको और पकड़ो मेरा हाथ,
श्याम संभालो मुझको और पकड़ो मेरा हाथ,
इक तू ही नजर में मेरी जो देगा मेरा साथ,
श्याम संभालो मुझको और पकड़ो मेरा हाथ, 
 

श्याम संभालो मुझको [ Beautiful Shyam Baba Bhajan ] Harish Kumar Sharma


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post