श्याम तुम्हारे खाते मे नाम हमारा लिख लेना

श्याम तुम्हारे खाते मे, नाम हमारा लिख लेना भजन

 
श्याम तुम्हारे खाते मे, नाम हमारा लिख लेना Shyam Tumhare Khate Me Nam Hamara Likh Lena Lyrics

श्याम तुम्हारे खाते मे, नाम हमारा लिख लेना,
श्याम तुम्हारे खाते मे, नाम हमारा लिख लेना,
चरण चाकरी दे देना, अपनी शरण मे ले लेना,
चरण चाकरी दे देना, अपनी शरण मे ले लेना,
श्याम तुम्हारे खाते मे, नाम हमारा लिख लेना,
श्याम तुम्हारे खाते मे, नाम हमारा लिख लेना,
मेरे श्याम, मेरे श्याम...

ना जाने सेवा और पूजा, ना भक्ति ना भाव प्रभु,
ना जाने सेवा और पूजा, ना भक्ति ना भाव प्रभु,
तेरी ही किरपा से हुमको, तुमसे हुआ है लगाव प्रभु,
तेरी ही किरपा से हुमको, तुमसे हुआ है लगाव प्रभु,
धन्यवाद तुम्हे किया याद हमें,
फरियाद तू मेरी सुन लेना,
श्याम तुम्हारे खाते मे, नाम हमारा लिख लेना,
श्याम तुम्हारे खाते मे, नाम हमारा लिख लेना,
मेरे श्याम , मेरे श्याम...

जाने वो कैसे लोग थे जिनको ,चरणों मे स्थान मिला,
जाने वो कैसे लोग थे जिनको ,चरणों मे स्थान मिला,
कैसे कैसे भक्त थे जिनसे ,खुद आकर श्री श्याम मिला,
कैसे कैसे भक्त थे जिनसे ,खुद आकर श्री श्याम मिला,
मन मे है ललक ,दिखला के झलक,
एक बार हमको दर्शन देना,
श्याम तुम्हारे खाते मे ,नाम हमारा लिख लेना,
श्याम तुम्हारे खाते मे, नाम हमारा लिख लेना,
मेरे श्याम , मेरे श्याम...

तुम पर ज़ोर नही कोई मेरा ,हुम पर ज़ोर तुम्हारा है
तुम पर ज़ोर नही कोई मेरा ,हुम पर ज़ोर तुम्हारा है
जीवन डोरी हाथ है तेरे ,तू ही नचवान वाला है
जीवन डोरी हाथ है तेरे ,तू ही नचवान वाला है
करो ऐसी मेहर ,जपू आठो पहर,
श्री श्याम दया बस कर देना,
श्याम तुम्हारे खाते मे, नाम हमारा लिख लेना,
श्याम तुम्हारे खाते मे, नाम हमारा लिख लेना,
मेरे श्याम , मेरे श्याम...

बिन्नु ने अर्ज़ी यह लिख दी, इस पर श्याम विचार करो,
बिन्नु ने अर्ज़ी यह लिख दी, इस पर श्याम विचार करो,
हम सब गुण गये प्रभु तेरा ,हुम को ना इनकार करो,
हम सब गुण गये प्रभु तेरा ,हुम को ना इनकार करो,
दातार है तू दिलदार है तू,
स्वीकार ये विनती कर लेना,
श्याम तुम्हारे खाते मे, नाम हमारा लिख लेना
श्याम तुम्हारे खाते मे, नाम हमारा लिख लेना
चरण चाकरी दे देना, अपनी शरण मे ले लेना
चरण चाकरी दे देना, अपनी शरण मे ले लेना
श्याम तुम्हारे खाते मे, नाम हमारा लिख लेना
श्याम तुम्हारे खाते मे, नाम हमारा लिख लेना
मेरे श्याम, मेरे श्याम...



Shyam Tumhare Khate Mein "New Kanha Bhajan" By Sanjay Mittal
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post