कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले

कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले भजन

 
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले

कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले,
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,

गंगाजल से इन्हें नहलाओ,
सारे जमाने का इत्र लगाओ
फिर रंग बसंती, चोला इन्हें पहनाओ,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा।
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,

सांवले से चेहरे पे चंदन लगा के,
माथे पे रोली का टीका लगा के,
जरा आईना, मेरे श्याम को दिखा दे,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,

कानों में कुण्डल वैजंती माला,
दूल्हा लगे है नन्द जी का लाला,
हम भक्तों को, बाराती बना ले,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,

नजर लगे ना नून राई वारो, मारवाल ,
सोनी को लागे है प्यारो,
फिर प्रेम कर के, प्रेम से रिझाले,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,


कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले - Kanhiya Mittal Live Bhajan (Delhi) | Superhit Shyam Bhajan
 

❤ Bhajan Company - Kanhiya Mittal Entertainments 
❤ Lyrics - Kanhiya Mittal

श्री श्याम को प्यार से सजाने की ये पुकार भक्त के मन की गहरी भक्ति को दर्शाती है। जैसे कोई अपने प्रिय को श्रृंगार से सजाए, वैसे ही भक्त चाहता है कि उसका श्याम गंगाजल से नहाए, बसंती चोला पहने, और सारे जमाने के इत्र से महके। ये सजावट ऐसी है कि सारा दृश्य गजब का हो जाए, जैसे कोई उत्सव रंगों से भर जाए।


उनके सांवले चेहरे पर चंदन और माथे पर रोली का टीका लगाकर, जब आईने में उनकी छवि दिखे, तो मन झूम उठता है। वो दूल्हे-से सजे नंद के लाल, वैजयंती माला और कुंडलों में इतने प्यारे लगते हैं कि भक्त खुद को उनके बाराती बनने को तैयार पाता है। जैसे कोई शादी की रौनक में डूब जाए, वैसे ही श्याम की भक्ति मन को आनंद से भर देती है।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post