मेरे खाटू वाले श्याम मुझको अपना लेना

मेरे खाटू वाले श्याम मुझको अपना लेना


मेरे खाटू वाले श्याम, मुझको अपना लेना,
चरणों की सेवा में, मुझको भी लगा लेना।

पुष्पों से हर एक दिन, मैं तुझको सजाऊँगा,
हर किस्म के इत्रों से, तेरा दर महकाऊँगा।
तेरे दिए ही गहनों से, श्रृंगार करा लेना,
चरणों की सेवा में, मुझको भी लगा लेना...

ग्यारस का जो दिन आए, सेवा प्रेमियों की मिल जाए,
मैं भजन करूँ तेरा, प्रेमी झूम-झूम गाए।
इस पापी प्रेमी को, नैनों में बसा लेना,
चरणों की सेवा में, मुझको भी लगा लेना...

इस जीवन से संकट, सेवा करते कट जाए,
संकट भी क्या कर पाए, जिसे सेवा ये मिल जाए।
अनुज के इन भावों को, स्वीकार प्रभु कर लेना,
चरणों की सेवा में, मुझको भी लगा लेना...


मेरे खाटू वाले श्याम मुझको अपना लेना | Mere Khatuwale Shyam | Latest Shyam Bhajan | Vicky Singhal

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Mere Khatuwale Shyam
Singer: Vicky Singhal
Music: Vivek Sharma(Sai Digital Recording Studio, Raipur)
Lyricist: Anuj Sarraf
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post