मेरे खाटू वाले श्याम, मुझको अपना लेना, चरणों की सेवा में, मुझको भी लगा लेना।
पुष्पों से हर एक दिन, मैं तुझको सजाऊँगा, हर किस्म के इत्रों से, तेरा दर महकाऊँगा।
तेरे दिए ही गहनों से, श्रृंगार करा लेना, चरणों की सेवा में, मुझको भी लगा लेना...
ग्यारस का जो दिन आए, सेवा प्रेमियों की मिल जाए, मैं भजन करूँ तेरा, प्रेमी झूम-झूम गाए। इस पापी प्रेमी को, नैनों में बसा लेना, चरणों की सेवा में, मुझको भी लगा लेना...
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
इस जीवन से संकट, सेवा करते कट जाए, संकट भी क्या कर पाए, जिसे सेवा ये मिल जाए। अनुज के इन भावों को, स्वीकार प्रभु कर लेना, चरणों की सेवा में, मुझको भी लगा लेना...
मेरे खाटू वाले श्याम मुझको अपना लेना | Mere Khatuwale Shyam | Latest Shyam Bhajan | Vicky Singhal
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।