मृत्युंजयाय रुद्राय, नीलकंठाय शंभवे, अमृतेशाय सर्वाय, महादेवाय ते नमः, मृत्युंजय महारुद्रा त्राहिमाम शरणागतम्, जन्म मृत्युंजराव्यधिमुच्यते करमा बंधनायः।
जय काल महाकाल विकराल शम्भो, जीवन हो या मृत्यु दोनों ही तुम हो, जन्मों जन्मान्तर की लड़ियां ये कड़ियां, हर योनि हर जीवन रखवाल तुम हो, जय काल महाकाल, जय काल महाकाल।
सृष्टि के संचालक महाप्राण तुम हो, तुम ही सुख तुम ही दुःख निर्वाण तुम हो, सूरज से तेजस्वी सागर से निर्मल, चन्दा भी तारे भी ब्रम्हाण्ड तुम हो, जय काल महाकाल, जय काल महाकाल।
जीवन की नैया तुम पतवार तुम हो, इस पार उस पार मझधार तुम हो, कण कण ये हर क्षण ये तुमसे बना है, गूंजे तो घट भीतर ओमकार तुम हो, जय काल महाकाल, जय काल महाकाल।
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
हिमालय के सर का श्रृंगार तुम हो, गंगा की पावन सी एक धार तुम हो, डम डम डम डमरू का एक नाद तुम हो, शंखों के हृदयों की हुंकार तुम हो, जय काल महाकाल, जय काल महाकाल।
जय काल महाकाल कृपाल शम्भो, त्रिलोक व्यापे हैं तेरे चरण हो, तेरी कृपा हो तो जीवन प्रकट हो, तेरे ही कोप से सृष्टि भस्म हो, जय काल महाकाल, जय काल महाकाल।
जीवन का मृत्यु का खेला रचाया, एक लाया दुनिया में एक भिजवाया, इन्सान बेचारे ने आंसू बहाया, तेरा ये खेला समझ ही ना पाया, तेरा ये खेला समझ ही ना पाया।
सोचे कि अपना कोई खोया गंवाया, जो तेरा था वो जाकर तुझमें समाया, जो तेरा था वो जाकर तुझमें समाया, जो तेरा था वो जाकर तुझमें समाया।
जय काल महाकाल विकराल शम्भो, जीवन हो या मृत्यु दोनों ही तुम हो, जन्मों जन्मान्तर की लड़ियां, ये कड़ियां, हर योनि हर जीवन रखवाल तुम हो, जय काल महाकाल, जय काल महाकाल।
महाकाल असीम हैं उनका ना कोई आदि है और ना कोई अंत है। वे काल के स्वामी हैं जो सृष्टि के हर परिवर्तन के साक्षी हैं। उनकी शक्ति अनंत है जो भक्तों के कष्ट हरकर उन्हें आश्रय देती है। महाकाल के दर पर आकर हर डर समाप्त हो जाता है और आत्मा को शांति मिलती है। सच्चे मन से उनकी शरण में आता है उसे वे निर्भय और आनंदित कर देते हैं। जय महाकाल।
Jaikal Mahakal | Mahashivratri Special 2025 🔱 | Amit Trivedi, Swanand Kirkire | Lord Shiva | Lyrical
Song: Jaikal Mahakal Singers: Amit Trivedi & Suhas Sawant Music: Amit Trivedi Lyrics: Swanand Kirkire